झारखंड के 8 जिलों में डीजल की कीमत बढ़ी, 6 जिलों में घटी, आपके जिले में आज क्या है भाव

Diesel Price Jharkhand Today: झारखंड में आज किस जिले में डीजल किस भाव बिक रहा है? किस जिले में डीजल सस्ता हुआ और किस जिले में महंगा हुआ? क्या आपको पता है कि आपके जिले में आज डीजल किस भाव बिक रहा है? अगर नहीं मालूम, तो यह खबर आपके काम की है. यहां देखें, आपके जिले में एक लीटर डीजल की कीमत क्या है.

By Mithilesh Jha | September 15, 2025 10:32 PM

Diesel Price Jharkhand Today: झारखंड के कम से कम 8 जिलों में डीजल की कीमतें सोमवार को बढ़ गयीं. प्रति लीटर 1 पैसा से लेकर 74 पैसे तक की वृद्धि हुई है. वहीं, 6 जिलों में डीजल के भाव में 5 पैसे से 46 पैसे तक की कमी आयी है. डीजल के भाव की बात करें, तो चतरा जिले में सबसे ज्यादा बढ़ी है. यहां एक लीटर डीजल का भाव 74 पैसे चढ़कर 94.02 रुपए हो गया.

चतरा में 74 पैसे बढ़ गये डीजल के भाव

झारखंड और बिहार की सीमा से सटे चतरा जिले में आज डीजल 74 पैसे, गुमला में 17 पैसे, जामताड़ा में 1 पैसा, कोडरमा में 31 पैसे, लातेहार में 2 पैसे, लोहरदगा में 12 पैसे, रांची में 18 पैसे, साहिबगंज में 5 पैसे महंगा हो गया. दूसरी तरफ, चाईबासा में 46 पैसे, सिमडेगा में 11 पैसे, पलामू में 35 पैसे, पाकुड़ में 34 पैसे, खूंटी में 8 पैसे और बोकारो में 5 पैसे प्रति लीटर डीजल सस्ता हो गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Diesel Price Jharkhand Today: 10 जिलों में नहीं बदली डीजल की कीमत

झारखंड के 10 जिले ऐसे भी रहे, जहां आज डीजल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. न तो कीमत में वृद्धि हुई, न ही इसमें कोई गिरावट आयी. जिन जिलों में डीजल के भाव अपरिवर्तित रहे, उसमें देवघर, धनबाद, दुमका, जमशेदपुर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, रामगढ़ और सरायकेला-खरसावां जिले शामिल हैं. आइए, आपको बताते हैं कि आपके जिले में आज डीजल किस भाव बिका.

झारखंड के किस जिले में क्या है डीजल का भाव

शहर/जिले का नामकीमत (रुपए में)महंगा/सस्ता (रुपए में)
बोकारो93.20 /लीटर0.05 (-)
चतरा94.02 /लीटर0.74 (+)
देवघर92.34 /लीटर0
धनबाद92.69 /लीटर0
दुमका93.36 /लीटर0
जमशेदपुर92.55 /लीटर0
गढ़वा94.29 /लीटर0
गिरिडीह93.23 /लीटर0
गोड्डा93.05 /लीटर0
गुमला93.63 /लीटर0.17 (+)
हजारीबाग93.48 /लीटर0
जामताड़ा93.17 /लीटर0.01 (+)
खूंटी92.55 /लीटर0.08 (-)
कोडरमा93.72 /लीटर0.31 (+)
लातेहार93.85 /लीटर0.2 (+)
लोहरदगा93.50 /लीटर0.12 (+)
पाकुड़93.45 /लीटर0.34 (-)
पलामू93.94 /लीटर0.35 (-)
रामगढ़93.17 /लीटर0
रांची92.80 /लीटर0.18 (+)
साहिबगंज94.02 /लीटर0.05 (+)
सरायकेला-खरसावां92.55 /लीटर0
सिमडेगा93.50 /लीटर0.11 (-)
चाईबासा93.44 /लीटर0.45 (-)
डीजल की कीमत प्रति लीटर, (+) दाम बढ़े, (-) कीमत में आयी गिरावट

इसे भी पढ़ें

रांची समेत झारखंड के 7 जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल, एक-एक जिले का रेट यहां देखें

नगड़ी जमीन आंदोलन के 13 साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित 10 आरोपी बरी

नशे की वजह से होती है अपराध की शुरुआत, झारखंड को पंजाब बनने से रोकना जरूरी, बोले ग्रामीण एसपी

झारखंड में 4 दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने की सतर्क रहने की अपील