धनबाद विधायक राज सिन्हा को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान, 25वें स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित

Dhanbad Mla Raj Sinha: धनबाद के विधायक राज सिन्हा को उत्कृष्ट विधायक चुना गया. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के आवास पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया. 22 नवंबर को विधानसभा के 25वें स्थापना दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

Dhanbad MlA Raj Sinha, रांची : धनबाद के विधायक राज सिन्हा को उत्कृष्ट विधायक का पुरस्कार दिया गया है. यह निर्णय झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के आवास पर रविवार को हुई विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. राज सिन्हा को यह सम्मान 22 नवंबर को दिया जाएगा. इस दिन झारखंड विधानसभा का 25 वां स्थापना दिवस है. बैठक में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी, वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन, झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव मानिक लाल हेब्रम उपस्थित रहे.

सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने के बाद राज सिन्हा ने जताया आभार

उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिलने के बाद राज सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, “मैं हमेशा संवैधानिक मूल्यों का पालन करता हूं और इसके लिए हर संभव प्रयास करता हूं. अगर विधानसभा ने मुझे सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना है, तो मैं तहे दिल से सभी के प्रति आभार और जनता के प्रति श्रद्धा व्यक्त करता हूं.” इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष ने 22 नवंबर को राज्य विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, गृह सचिव वंदना दादेल सहित राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये.

Also Read: सरायकेला में विवेकानंद केंद्र का भव्य लोकार्पण, राज्यपाल संतोष गंगवार बोले- यह सकारात्मक बदलाव लाने का स्थान

विधानसभा के कुछ कर्मियों को भी किया जाएगा सम्मानित

धनबाद विधायक राज सिन्हा के अलावा विधानसभा के कुछ कर्मचारियों और स्टाफ को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा.” जिन कर्मियों को सम्मानित करने के निर्णय लिया गया है उनमें झारखंड विधानसभा के संयुक्त सचिव संतोष कुमार सिंह, प्रशाखा नीलम कुजूर, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी मो शाहिद हैदर, पर्यवेक्षक उद्यान राकेश कुमार सिंह, अनुसेवक मन्नु राम, अनुसेवक रवींद्र पाल शामिल है.

उत्कृष्ट विधायक को राज्यपाल देंगे 51 हजार रुपये की सम्मान राशि

उत्कृष्ट विधायक को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल, मोमेंटो और 51 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. वहीं, उत्कृष्ट कर्मियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल, मोमेंटो के साथ साथ 21 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.

Also Read: सुनिधि चौहान के सुरों पर झूमा XLRI जमशेदपुर, 12 हजार छात्रों ने किया वेलकम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >