Ranchi News : साइबर अपराध के मामले में देवघर पूरे देश में तीसरे स्थान पर

साइबर अपराधियों की सक्रियता को लेकर प्रतिबिंब ऐप के जरिये तैयार की गयी रिपोर्ट

By SHRAWAN KUMAR | May 7, 2025 12:26 AM

वरीय संवाददाता, रांची. साइबर अपराध और साइबर अपराधियों की सक्रियता को लेकर पूरे देश में देवघर जिला तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि झारखंड के 24 जिलों में देवघर का नाम साइबर अपराधियों की सक्रियता के मामले में पहले स्थान पर है. इस बात की पुष्टि झारखंड पुलिस द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट से होती है. यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय ने साइबर अपराधियों को ट्रैक करने के लिए तैयार प्रतिबंध ऐप से साइबर अपराधियों की सक्रियता और साइबर फ्रॉड की घटनाओं को लेकर दर्ज आंकड़ों के आधार पर तैयार किया है. रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में करीब 50 प्रतिशत साइबर अपराध की घटनाएं देवघर से हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधियों की सक्रियता और साइबर फ्रॉड के मामले में झारखंड में दूसरे नंबर पर दुमका और तीसरे नंबर पर जामताड़ा जिला है. इन तीन जिलों से राज्य में करीब 70 प्रतिशत साइबर अपराध हो रहे हैं. वहीं पूरे देश में साइबर अपराधियों की सक्रियता और साइबर फ्रॉड के मामले में हरियाणा का नूह पहले स्थान पर है. जबकि राजस्थान दूसरे नंबर पर है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के वर्षों में पूरे देश में झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराधियों के मामले में तीसरे नंबर पर था, क्योंकि पूरे झारखंड में सर्वाधिक साइबर अपराध यहीं से होते थे. लेकिन अब देश में देवघर जिला का स्थान तीसरे नंबर पर आ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है