Ranchi News: हटिया-आनंद विहार ट्रेन में कुंभ यात्रियों की दिखी भीड़

Ranchi News: महाकुंभ जानेवाले लोगों की सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर जबर्दस्त भीड़ दिखी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 12:25 AM

रांची. महाकुंभ जानेवाले लोगों की सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर जबर्दस्त भीड़ दिखी. स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं थी. हर कोई ट्रेन में सवार होने के लिए जद्दोजहद करता दिखा. वहीं आरपीएफ जवानों की व्यवस्था भी धरी की धरी रह गयी. हटिया-आनंद विहार ट्रेन में सवार होने के लिए हटिया स्टेशन के बाहर यात्रियों को लाइन में लगाकर प्रवेश दिया गया. जेनरल और स्लीपर क्लास की बोगी यात्रियों से भर गयी. वहीं रांची स्टेशन में भी यात्रियों को लाइन लगाकर स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया गया. लेकिन जब ट्रेन दोपहर 2.10 बजे पहुंची, तो पहले से भरी बोगियों में यात्रियों के सवार होने की जद्दोजहद शुरू हो गयी.

जिस बोगी में जगह मिली, सवार होते गये यात्री

यात्री किसी भी तरह ट्रेन में सवार होना चाहते थे. यात्रियों को जिस बोगी में जगह मिली, उसमें सवार होते चले गये. ट्रेन दोपहर 2.18 बजे रांची स्टेशन से रवाना हुई. इस दौरान भी कई यात्री ट्रेन के दरवाजे और शौचालय के पास खड़े दिखे. कई यात्री भीड़ देखकर और ट्रेन में सवार नहीं होने के कारण वापस लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है