Ranchi news : साइबर अपराधियों ने महिला के खाता से निकाले 1.40 लाख

क्रेडिट कार्ड के नाम पर कॉल कर की गयी ठगी

By DEEPESH KUMAR | September 27, 2025 8:24 PM

: क्रेडिट कार्ड के नाम पर कॉल कर की गयी ठगी

रांची. हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी एक महिला के क्रेडिट कार्ड से छह बार में साइबर अपराधियों ने 1,40,181 रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर महिला ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में महिला ने कहा है कि मुझे घटना से पहले एक मोबाइल फोन से कॉल आया था. फोन करने वाले ने कहा कि आपका पीएनबी का क्रेडिट कार्ड अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है. लेकिन इसके लिये वीडियो के माध्यम से केवाइसी कराना होगा. जिसके बाद महिला को वीडियो कॉल किया गया. इस दौरान महिला को क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ सहित अन्य जानकारी दी गयी. इस दौरान महिला से केवाइसी के लिए दस्तावेज भी लिये गये. इसके बाद आरोपी ने महिला के क्रेडिट कार्ड से छह बाहर में उक्त रुपये निकाल लिये. महिला के अनुसार, मेरे क्रेडिट कार्ड से कुल 1,88,181 रुपये निकाले गये थे, लेकिन बाद में 48 हजार रुपये वापस कर दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है