Ranchi News : महिला से चेन छीनकर भाग निकले अपराधी

70 वर्षीय महिला गिरकर हुई घायल

By SHRAWAN KUMAR | May 18, 2025 12:32 AM

रांची. खेलगांव हाउसिंग कांप्लेक्स निवासी 70 वर्षीय महिला के गले से अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली और भाग निकले. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया है. घटना शुक्रवार की शाम करीब 7.35 बजे की है. घटना को लेकर महिला की शिकायत पर खेलगांव थाना की पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार घटना के दौरान महिला लिट्टी खरीदने के लिए आयी थी. वह लिट्टी खरीदने के बाद वापस हाउसिंग कांप्लेक्स लौट रही थी. इसी दौरान मेन गेट के सामने बाइक सवार दो अपराधी आये और चेन छीन कर तेज रफ्तार में भाग निकले. घटना के बाद महिला वहीं गिरकर घायल हो गयी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों के बारे में सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है