CP RadhaKrishnan: उपराष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का झारखंड कनेक्शन
CP RadhaKrishnan: झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन देश के अगले उपराष्ट्रपति बन सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी की संसदीय समिति की बैठक के बाद कहा कि राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. सीपी राधाकृष्णन भाजपा और सहयोगी दलों के संयुक्त उम्मीदवार होंगे.
Table of Contents
CP RadhaKrishnan: भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का अपना उम्मीदवार बनाया है. सीपी राधाकृष्णन का झारखंड से कनेक्शन रहा है. वह महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने से पहले झारखंड के महामहिम राज्यपाल थे. एनडीए ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी घोषणा की. सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर झारखंड भाजपा के नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन ने 18 फरवरी 2023 को झारखंड के राज्यपाल का पद संभाला था. वह 30 जुलाई 2024 तक इस पद पर रहे. झारखंड के सभी जिलों का दौरा किया और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विषयों का गहन अध्ययन किया. झारखंड में टीबी उन्मूलन में सीपी राधाकृष्णन ने बहुत काम किया है. झारखंड में भी उन्होंने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभायी.
CP RadhaKrishnan 2 बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए
सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है. वह वर्ष 2024 से महाराष्ट्र के 24वें और वर्तमान राज्यपाल हैं. भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और कोयंबटूर से 2 बार लोकसभा के लिए चुने गये थे. वह तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
16 साल की उम्र में ही संघ से जुड़ गये थे राधाकृष्णन
फरवरी 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया गया था. सीपी राधाकृष्णन दक्षिण भारत में भाजपा के सबसे वरिष्ठ और सम्मानित नेताओं में एक हैं. 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरूपुर जिले में एक साधारण परिवार में जन्मे सीपी राधाकृष्णन की पढ़ाई वीओसी कॉलेज तूतीकोरिन में हुई. किसान परिवार से आने वाले राधाकृष्णन 16 साल की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ गये थे. वर्ष 1973 में संघ से जुड़ने के बाद सक्रिय राजनीति में आ गये.
इसे भी पढ़ें
Viral Video: वीडियो देख थम जायेंगी सांसें, पेड़ पर लटके युवक पर झपटे 2-2 बाघ
दुर्ग में 2 सिस्टर की गिरफ्तारी के विरोध में ऑल चर्चेज कमेटी ने खूंटी में निकाला मौन जुलूस
सूर्या हांदसा के गांव पहुंचे BJP के 7 नेता, अर्जुन मुंडा बोले- फिर से हो पोस्टमार्टम, CBI करे जांच
24 अगस्त को नगड़ी में हल जोतेंगे झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन
