झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से की फ्री वैक्सीन दिलाने की मांग, बोले- टीकों के लिए इतने करोड़ रूपये जुटाना कठिन

इसके अलावा जब भी 12 से 18 वर्ष तक लोगों के लिए टीके उपलब्ध होंगे उसके लिए लगभग 1 हदार करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी. कोरोना महामारी की वजह से पहले ही आर्थिक तंगी की मार झेल रहे झारखंड के लिए सीमित संसाधन में अलग से इतना धन व्यय करना बेहद कठिन है

By Prabhat Khabar | June 1, 2021 10:25 AM

CM Hemant Soren PM Modi Latter, jharkhand vaccination news रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर राज्य के 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों लिए मुफ्त टीका इंतजाम करने का आग्रह किया है. सीएम हेमंत ने अपने पत्र लिखा है कि राज्य में 18 से 45 वर्ष के नागरिकों की संख्या तकरीबन 1 करोड़ 57 लाख है और इतने टीकों को खरीदने के लिए कम से कम 1100 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी.

इसके अलावा जब भी 12 से 18 वर्ष तक लोगों के लिए टीके उपलब्ध होंगे उसके लिए लगभग 1 हजार करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी. कोरोना महामारी की वजह से पहले ही आर्थिक तंगी की मार झेल रहे झारखंड के लिए सीमित संसाधन में अलग से इतना धन व्यय करना बेहद कठिन है

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा कि सभी राज्य के अपने अलग अलग सांस्कृतिक और भगौलिक आधार पर अलग अलग जोखिम है, इसलिए आपसे आग्रह है कि राज्य के सभी उम्र के लोगों के लिए मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाये इससे न सिर्फ हम टीकाकरण समय पर पूरे कर पाएंगे बल्कि ये तीसरी लहर के लिए कारगर सिद्ध होगी.

इससे पहले सीएम सोरेन ने झारखंड में स्थित कंपनियों से ये आग्रह किया था कि सीएसआर फंड के तहत अपने-अपने कार्य क्षेत्र में 18 – 45 साल के लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिलाने में मदद करें. बता दि कि झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुका है, अभी राज्य में रिकवरी रेट 95 फीसदी से अधिक है, और डेथ रेट में भारी गिरावट आयी है जबकि राज्य में अभी एक्टिव केस 10 हजार से नीचे आ गये हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version