समय से धान खरीद व राशि भुगतान से किसानों को राहत
खलारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम करकट्टा स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र लैम्पस में धान की खरीद-बिक्री शुरू है.
खलारी. खलारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम करकट्टा स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र लैम्पस में धान की खरीद-बिक्री शुरू है. हालांकि धान अधिप्राप्ति केंद्र लैम्पस का उद्घाटन में थोड़ी देर हुई थी. परंतु लैम्पस में क्रय-विक्रय समय से शुरू हुआ, जिससे निबंधन कराये किसान औने-पौने दामों में धान बेचने से लगभग बच गये. परंतु खलारी प्रखंड क्षेत्र में चार लैम्पस भवन में एक मात्र तुमांग पंचायत के ग्राम करकट्टा में स्थापित लैम्पस सक्रिय है और यहां धान अधिप्राप्ति हो रही है. इस कारण क्षेत्र के वैसे किसान जो आर्थिक रूप से खेती पर निर्भर और कमजोर हैं, उन किसानों से खलिहान में ही बिचौलियों द्वारा धान खरीदारी कर ली जाती है. इस संबंध में किसान साधु मुंडा, गणेश पाहन सहित कई किसानों ने बताया कि किसानों का निबंधन नहीं होने के कारण लैम्पस में धान नहीं बेच पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वैसे किसानों को बिचौलियों के पास धान बेचना उनकी मजबूरी बन जाती है, जिसका लाभ खुदरा व्यापारी खूब उठाते हैं. हालांकि इस साल किसानों के खाते में एक मुश्त राशि का भुगतान पहुंच रहा है, जिससे किसानों का चेहरा खिल उठा हैं.
किसानों के खाते में पैसे आने शुरू
पिछले साल सरकारी दर पर धान अधिप्राप्ति में विलंब होने से किसानों को औने-पौने दामों में धान बेचने के लिए विवश होना पड़ा था. क्योंकि, नये सीजन में रवि फसल सहित अन्य फसलों की तैयारियां में जुट रहे वैसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों को धान की बिक्री करना मजबूरी हो जाती है. जबकि इस वर्ष उचित समय पर लैम्पस में क्रय-विक्रय शुरू हुआ और किसानों की कमाई सही समय पर उनके खाते में आने शुरू हो गये. अब खेतों में अगली फसल के लिए किसान तैयार हैं.क्या कह रहे हैं लैम्पस अध्यक्ष
इस पूरे मामलों को लेकर लैम्पस अध्यक्ष किशुन मुंडा ने बताया कि किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं. अब तक कुल 30 किसान से धान अधिप्राप्ति हुई है, जिसमें अब तक 13 किसानों के खाते में पूरा पेमेंट हो चुका है. उन्होंने बताया कि बाकी जैसे-जैसे किसान लैम्पस में धान पहुंचा रहे हैं, वैसे-वैसे 5 दिनों के भीतर किसानों के खाते में पैसा पहुंच जा रहा है.धान की खरीदारी को लेकर तुमांग लैम्पस में बेहतर हुआ काम
निबंधन नहीं होने के कारण लैम्पस में धान नहीं बेच पा रहे किसान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
