ranchi news : गुरुनानक सेवक जत्था का तीन दिवसीय समागम आज से रांची में
गुरुनानक सेवक जत्था का तीन दिवसीय समागम आज यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जो 27 अप्रैल तक चलेगा. शुक्रवार सुबह 4:45 बजे नगर कीर्तन निकाला जायेगा.
रांची. गुरुनानक सेवक जत्था का तीन दिवसीय समागम आज यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जो 27 अप्रैल तक चलेगा. शुक्रवार सुबह 4:45 बजे नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इसका नेतृत्व पांच निशानची और पांच प्यारे करेंगे. पुष्प सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर कृष्णा नगर कॉलोनी के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण कराया जायेगा. जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत होगा. स्त्री सत्संग सभा और माता गुजरी जत्था की महिला श्रद्धालु पूरे रास्ते जल छिड़काव करेंगी. रास्ते की सफाई की जायेगी और पुष्प वर्षा होगी.
दो विशेष दीवान सजाये जायेंगे
नगर कीर्तन का समापन सुबह 7.30 बजे होगा. इस अवसर पर दो विशेष दीवान सजाये जायेंगे. पहला दीवान 26 अप्रैल की रात आठ से 11:30 बजे तक सजेगा. वहीं दूसरा दीवान 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे से 2:30 बजे तक सजेगा. इस कीर्तन दरबार में सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई जसपाल सिंह दिल्ली वाले साध-संगत को शबद कीर्तन से निहाल करेंगे. दोनों दीवान की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जायेगा. स्त्री सत्संग सभा व हुजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा शबद गायन किया जायेगा. मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह कथावाचन करेंगे. सभी कार्यक्रम में महिला श्रद्धालुओं से सफेद सलवार-सूट, केसरिया दुपट्टा और पुरुष श्रद्धालुओं से सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर शामिल होने की अपील की गयी है. 27 अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में सुबह 11 से शाम चार बजे तक रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा.सिख समाज ने की आतंकी हमले की निंदा
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड में श्री गुरु अर्जन देवजी के शहीदी पर्व पर प्रतिदिन श्री सुखमनी साहिबजी का पाठ किया जा रहा है़ इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में सिख समाज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और सामूहिक अरदास की गयी़ शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी़ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी़ वाहेगुरु से कामना की गयी कि अमन शांति बनी रहे़ इस अवसर पर माता सुरेंद्र कौर, खेम कौर, सोनिया कौर भसीन, परमजीत कौर, अमरजीत कौर कोहली, बलबीर कौर, संध्या रानी, जितेंद्र कौर, चंदा आहूजा, मीना आहूजा सहित स्त्री सत्संग सभा की सदस्य शामिल हुईं. यह जानकारी गुरुद्वारा साहिब के महासचिव सरदार गगनदीप सिंह सेट्टी ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
