Constitution Day 2022: झारखंड के सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने सचिवालय में दिलायी ये शपथ

संविधान दिवस के अवसर पर एटीआई सभागार में भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की सामूहिक शपथ ली गई. शपथ कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया. वरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालयकर्मियों की उपस्थिति में डीसी राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया.

By Guru Swarup Mishra | November 26, 2022 5:52 PM

Constitution Day 2022: संविधान दिवस के अवसर पर रांची के कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत के संविधान के प्रति समर्पित रहने, मूल कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक अनुपालन करने तथा संवैधानिक आदर्शों के प्रति आदर करने की शपथ दिलायी गई. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी. इस अवसर पर प्रधान आप्त सचिव रामदेव शर्मा, आप्त सचिव रमेश प्रसाद सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

सूचना भवन में ली गयी संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ

संविधान दिवस के मौके पर सूचना भवन परिसर में भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की सामूहिक शपथ ली गई. इस शपथ कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का समवेत पाठ किया गया. कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गयी. इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सयुंक्त सचिव मनोज कुमार, उपनिदेशक शालिनी वर्मा, उपनिदेशक मुकुल लकड़ा, अवर सचिव संजय कुमार, सहायक निदेशक सुनीता धान सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Also Read: हजारीबाग में मिड डे मील में बच्चों को सड़ा अंडा देने का मामला, जांच करने स्कूल पहुंचे DSE ने लगायी फटकार

संविधान के अनुपालन की ली गयी शपथ

संविधान दिवस के अवसर पर एटीआई सभागार में भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य परायणता की सामूहिक शपथ ली गई. शपथ कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय कर्मियों की उपस्थिति में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया. उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में टीआरआई निदेशक रणेन्द्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज

संविधान दिवस पर लिया ये संकल्प

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे देश में महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी देकर हमें स्वाधीन भारत दिया. पूरे संविधान को बनाने में जितने भी लोगों ने अपना दायित्व निभाया है उन्होंने भविष्य को दिमाग में संजोकर रखा होगा कि आने वाले भारत में किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी. इस दृष्टिकोण से हमारा संविधान सभी आदर्शों को पूरा करता है. उन्होंने कहा कि संविधान के सभी बिंदुओं का हम सभी को पालन करना चाहिए. संविधान दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे तथा देश, राज्य, जिले, गांव तथा अपने समाज के हित में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे.

Next Article

Exit mobile version