सावधान! पलामू, गढ़वा समेत झारखंड के 7 जिलों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Cold Wave in Jharkhand: झारखंड के लोगों को आने वाले 6 दिन तक सर्दी का सितम झेलना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए कोल्ड वेव अलर्ट यानी शीतलहर की चेतावनी दी है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि गढ़वा, पलामू, सिमडेगा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिले में कहीं-कहीं शीतलहर चलेगी.
Table of Contents
Cold Wave in Jharkhand: मौसम विभाग ने झारखंड के कम से कम 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. बुधवार को स्पेशल बुलेटिन जारी कर मौसम केंद्र रांची ने कहा कि पलामू, गढ़वा समेत 7 जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है. इसलिए इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
इन 7 जिलों में लोगों को झेलना होगा शीतलहर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि पलामू, गढ़वा, चतरा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं शीतलहर चल सकती है. इसकी वजह से ठंडजनित कई परेशानियों का लोगों को सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
6 दिन तक झारखंड में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4 दिन में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आने की संभावना है, जिसकी वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है. हालांकि, 4 दिन के बाद अगले 2 दिन तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. यानी कम से कम 6 दिन तक झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान रहेगा साफ
मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने एक बुलेटिन जारी कर कहा है कि 3 से 6 दिसंबर तक राज्य में सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आसमान साफ रहेगा. राजधानी रांची में गुरुवार को उच्चतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है. रांची का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है.
Cold Wave in Jharkhand: खूंटी का तापमान सबसे कम
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी-पश्चिमी हवाओं की वजह से झारखंड में ठंड बढ़ गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं बहुत हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 1.0 मिलीमीटर बारिश रांची से सटे खूंटी जिले के अड़की में हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.4 डिग्री चाईबासा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेंटीग्रेड खूंटी में दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड को झेलनी होगी कोहरे और धुंध की मार, आज ही जान लें अगले 5 दिन कैसा रहेगा रांची का मौसम
पुरवैया हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?
