झारखंड के 11 जिलों में कल से चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Cold Wave Alert: झारखंड के 11 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आलू, टमाटर समेत अन्य सब्जियों की फसल को नुकसान हो सकता है. फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए मेटा लेक्सिन और मेनको जैव के मिश्रण का छिड़काव करें, सरसों के पौधों पर थायो यूरिया (500 पीपीएम) और घुलनशील गंधक का छिड़काव करें.
Table of Contents
Cold Wave Alert: झारखंड के करीब एक दर्जन जिलों में कल से यानी शुक्रवार से शीतलहर चलेगी. मौसम विभाग ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. कहा गया है कि शुक्रवार और शनिवार (5 और 6 दिसंबर) को झारखंड के 11 जिलों पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रांची, बोकारो, खूंटी और रामगढ़ जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है.
आलू, टमाटर समेत सब्जियों की फसलों पर मौसम की मार
मौसम विभाग ने कृषि आधारित मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि इन दो दिनों के दौरान चलने वाली शीतलहर से आलू, सरसों, टमाटर और अन्य सब्जियों को नुकसान हो सकता है. सब्जियों को मौसम की मार से बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने उपाय भी बताये हैं.
सब्जियों को मौसम की मार से बचाने के लिए कर लें उपाय
मौसम विभाग की ओर से जारी स्पेशल बुलेटिन में बताया गया है कि आलू को मौसम की मार से बचाने के लिए मेटा लेक्सिन और मेनको जैव के मिश्रण का छिड़काव करें, सरसों के पौधों पर थायो यूरिया (500 पीपीएम) और घुलनशील गंधक का छिड़काव करें. सब्जियों के खेतों में मलचिंग प्रभावी होगा, तो टमाटर की फसल को सुरक्षित रखने के लिए शाम के समय सिंचाई ककरें, ताकि पौधों की जड़ों में पर्याप्त नमी बनी रहे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Cold Wave Alert: सब्जियों की फसल पर शीतलहर का प्रकोप
- टमाटर को पाले के प्रभाव से झुलसा रोग लग सकता है.
- कद्दू वर्गीय सब्जी के पौधों में पाले के प्रभाव से फसल और पत्तियों में सिकुड़न की समस्या आ सकती है.
- सरसों की फसल में लाही मारने की समस्या और पौधों पर पाले का प्रतिकूल प्रभाव देखा जा सकता है.
- आलू की पत्तियों को नुकसान और झुलसन की समस्या आ सकती है.
- मवेशियों को ठंड लगने की संभावना है. नवजात पशुओं को न्यूमोनिया बीमारी होने की आशंका है. इसलिए मवेशियों को ठंड से बचाकर रखें. उनके आसपास अलाव जला दें, ताकि शीतलहर से उनका बचाव हो सके.
उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने झारखंड में बढ़ा दी है ठंड
मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चल रहीं हैं, जिसकी वजह से ठिठुरन बढ़ गयी है. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.4 डिग्री चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.9 डग्री सेंटीग्रेड गुमला जिले में दर्ज किया गया.
3 दिन में 3 डिग्री तक गिरेटा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन में झारखंड के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. 2 दिन में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जायेगा. 5 और 6 दिसंबर को सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जायेगा.
रांची का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान
राजधानी रांची में उच्चतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है. शुक्रवार और शनिवार को रांची में सुबह कोहरा या धुंध छाया रह सकता है. इसके बाद आसमान साफ हो जायेगा. रांची में भी लोगों को शीतलहर झेलनी पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें
सावधान! पलामू, गढ़वा समेत झारखंड के 7 जिलों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
झारखंड को झेलनी होगी कोहरे और धुंध की मार, आज ही जान लें अगले 5 दिन कैसा रहेगा रांची का मौसम
पुरवैया हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?
