कोयला मंत्रालय ने झारखंड के छह कोल ब्लॉक को नीलामी के लिए सूचीबद्ध किया, इन जिलों के खदानों की लगेगी बोली

कोयला मंत्रालय झारखंड के 6 कोल ब्लॉकों की नीलामी करने वाला है. इन कोल ब्लॉक में दो हजारीबाग, दो लातेहार, दुमका में एक और गोड्डा में एक ब्लॉक की नीलामी होगी.

By Kunal Kishore | June 23, 2024 9:03 AM

रांची : कोयला मंत्रालय एक बार फिर कोल ब्लॉक का ऑक्शन करने का जा रहा है. इस बार पूरे देश में 61 कोल ब्लॉक को नीलामी के लिए चिह्नित किया गया है. इसमें झारखंड से छह कोल ब्लॉक को इस बार नीलामी के लिए चिह्नित किये गये है. झारखंड से इन कोल ब्लॉकों में कुल 3100 मिलियन टन से अधिक कोयले का भंडार है. कोल ब्लॉकों की नीलामी कोल माइंस स्पेशल प्रोविजन एक्ट-2015 और माइंस एंड मिनरल्स डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन एक्ट-1957 के तहत चिह्नित कोल ब्लॉकों को शामिल किया गया है. इसके लिए बोली लगायी जायेगी. झारखंड में चिह्नित कोल ब्लॉकों में दो हजारीबाग, दो लातेहार एक दुमका और एक गोड्डा का है. सबसे अधिक भंडार दुमका के गोलमापहाड़ी सुलियाबाना में है. यहां 1200 मिलियन टन से अधिक कोयले का भंडार है. सबसे कम क्षमता गावा इस्ट कोल ब्लॉक की है. यह कोल ब्लॉक हजारीबाग जिले में पड़ता है.

सबसे अधिक खदान ओड़िशा का

भारत सरकार ने इस वर्ष सबसे अधिक नीलामी के लिए ओड़िशा की खदानों को चिह्नित किया है. यहां 19 खदानों की नीलामी होगी. इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से 15-15 खदानों को नीलामी के लिए चिह्नित किया गया है. इस बार बिहार से भी तीन खदानों को कोल ब्लॉक के लिए चिह्नित किया गया है.

क्या है कोल ब्लॉक की स्थिति

बुंडू कोल ब्लॉक

जिला : हजारीबाग

नदी : दामोदरकुल क्षमता : 102 एमटी

दुलिया कोल ब्लॉक

जिला : गोड्डा

क्षेत्र : राजमहलकुल क्षमता : 701 एमटी

गोलमापहाड़ी सुलियाबाना कोल ब्लॉक

जिला : दुमका

क्षेत्र : ब्रह्मणी कोल फील्डक्षमता : 1200 एमटी

कइमा कोल फील्ड

जिला : लातेहार

क्षेत्र : औरंगाक्षमता : 500 एमटी

केरेंडारी बीसी नार्थ कोल ब्लॉक

जिला : लातेहार

क्षेत्र : एनके एरियाक्षमता : 600 एमटी

गावा इस्ट कोल ब्लॉक

जिला : हजारीबाग

क्षेत्र : औरंगाक्षमता : 55 एमटी

Also Read : झारखंड : बीजेपी आज से शुरू करेगी एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा होंगे शामिल