Ranchi News : आभास के सदस्यों ने इटली के असीसी में की तीर्थयात्रा

रोम में अखिल भारतीय आदिवासी समुदाय (आभास) के सदस्यों ने असीसी के संत फ्रांसिस की जन्मभूमि की तीर्थयात्रा की.

By MUNNA KUMAR SINGH | December 8, 2025 8:50 PM

रांची. रोम में अखिल भारतीय आदिवासी समुदाय (आभास) के सदस्यों ने असीसी के संत फ्रांसिस की जन्मभूमि की तीर्थयात्रा की. यह तीर्थयात्रा आभास के अध्यक्ष फादर विजय टोप्पो की अगुवाई में हुई. गौरतलब है कि असीसी, इटली में, रोम से लगभग 190 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित है. यह स्थान संत फ्रांसिस की जन्म व कर्मभूमि है. असीसी की यह यात्रा आभास के लिए महत्वपूर्ण अवसर था. पहली बार रोम में रहने वाले आदिवासी समुदाय के सदस्यों ने एक साथ रोम से बाहर जाकर यह आध्यात्मिक यात्रा की. तीर्थयात्रा के दौरान सभी सदस्यों ने रोजरी माला जपते और भजन गाते हुए विश्व-शांति तथा प्रत्येक व्यक्ति के शांति-दूत बनने के लिए विशेष प्रार्थनाएं कीं. असीसी पहुंचकर सभी ने संत फ्रांसिस द्वारा रचित प्रार्थना-गीतको गाया.

तीर्थस्थलों के दर्शन के क्रम में श्रद्धालुओं ने संत फ्रांसिस के जन्मस्थान, उनकी पवित्र कब्र, संत दामियन, संत क्लारा तथा संत कार्लो अकुतिस के समाधि-स्थलों का दर्शन किया. तीर्थयात्रा का समापन पवित्र मिस्सा के साथ हुआ, जिसकी अध्यक्षता फादर ख्रिस्ती ने की. अपने प्रवचन में उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि हमें भी संत फ्रांसिस से प्रेरणा लेकर विश्व में शांति का दूत बनने का संकल्प लेना चाहिए. फादर सुशील टोप्पो ने बताया कि इस तीर्थयात्रा में कुल 46 भाई-बहनों ने हिस्सा लिया. संत जेवियर कॉलेज, रांची के प्रिंसिपल फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर भी इस आध्यात्मिक यात्रा में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है