Ranchi News : तबादले के बाद भी सीओ ने नहीं दिया कैशबुक का प्रभार

आयुक्त ने पत्राचार कर प्रभार लेने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 12:52 AM

वरीय संवाददाता, रांची़ तबादले के पांच माह गुजर जाने के बाद भी नामकुम के अंचल पदाधिकारी रहे प्रभात भूषण सिंह ने कैश बुक का प्रभार अब तक नहीं सौंपा है. प्रभात भूषण सिंह का तबादला 28 सितंबर 2024 को हुआ है. इसके बाद राम प्रवेश कुमार की पदस्थापना नामकुम सीओ के पद पर की गयी. राम प्रवेश कुमार 8 अक्तूबर 2024 तक इस पद पर रहे. उनका तबादला भी हो गया. इसके बाद कमल किशोर सिंह सीओ बने. वर्तमान में वह सीओ के पद पर कार्यरत हैं. लेकिन अभी तक प्रभात भूषण सिंह द्वारा इन्हें कैशबुक का प्रभार नहीं सौंपा गया है. निरीक्षण के दौरान इस मामले के सामने आने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने सीओ को पत्राचार कर प्रभार लेने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने कहा है कि कैशबुक का प्रभार लेने के बाद खातों से की गयी खर्च का मिलान करने के बाद निष्क्रिय और गैरजरूरी खातों को बंद कराने की प्रक्रिया शुरू करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है