CM हेमंत सोरेन कल योजनाओं की प्रगति की करेंगे समीक्षा, मुख्यसचिव ने जोहार पोर्टल पर अपलोड करने का दिया समय

एक जून को वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की सीएम हेमंत सोरेन समीक्षा करेंगे. इसके लिए मुख्यसचिव ने जोहार पोर्टल पर अद्यतन स्थिति अपलोड करने का समय दिया है.

By Prabhat Khabar | May 31, 2023 10:42 AM

CM Hemant Soren News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक जून वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करेंगे. बैठक को लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को पत्र लिख कर अपने विभाग से संबंधित सभी परियोजनाओं की प्रगति को जोहार पोर्टल पर अपलोड करने का समय दिया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सरकारी योजनाओं को गति देने के लिए जोहार परियोजना पोर्टल शुरू किया है. जिसमें नियमित रूप से सभी विभागों की परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट अपलोड करना है.

मुख्य सचिव हर माह इसकी समीक्षा करते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य परियोजनाओं को गति प्रदान करना और समय पर पूरा कराना और विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए सामंजस्य बिठा कर काम करना है. बैठक में सीएम पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण, पेयजल, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त करेंगे.

12 को नीतीश की बैठक में शामिल होंगे हेमंत

2024 चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 जून को सभी विपक्षी दलों की बैठक पटना में बुलायी है. इस बैठक में टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी भाग लेने की संभावना है. इस बैठक में 20 विपक्षी दलों के शामिल होने की बात कही जा रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी झामुमो की तरफ से बैठक में शामिल होंगे. पिछले िदनों विपक्षी एकजुटता की मुहिम को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रांची आये थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन के साथ बैठक कर रणनीतियों पर चर्चा की थी.

सीएम से मिले सीआइआइ के एसके बेहरा, निवेश पर चर्चा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) ईस्टर्न रीजन के डिप्टी वाइस चेयरमैन एसके बेहरा (जमशेदपुर) ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर राज्य में उद्योगों के विकास और निवेश पर चर्चा हुई.

Also Read: चतरा में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले

Next Article

Exit mobile version