वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, इस दिन पहुंचेंगे पटना

Voter Adhikar Yatra: इंडिया गठबंधन को मजबूती देने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे. सीएम वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन 1 सितंबर को पटना पहुंचेंगे, जहां वह यात्रा को संबोधित करेंगे.

By Dipali Kumari | August 28, 2025 7:57 AM

Voter Adhikar Yatra: बिहार में 17 अगस्त से शुरू हुई राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जारी है. इस यात्रा में गैर एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो कर राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) में शामिल होने का आमंत्रण कांग्रेस (Congress) की ओर से मिला है.

वोटर अधिकार यात्रा को संबोधित करेंगे सीएम

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) 1 सितंबर को पटना जायेंगे, जहां वह वोटर अधिकार यात्रा को संबोधित करेंगे. इस दौरान झारखंड में कांग्रेस कोटे के कई मंत्री भी शामिल होंगे. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के कामकाज से बिहार के लोग भी प्रभावित हैं. यही वजह है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनकी मांग वहां बढ़ गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

1 सितंबर को समाप्त होगी वोटर अधिकार यात्रा

उल्लेखनीय है कि बिहार में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी. इसके बाद से अब तक यह यात्रा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया समेत कई जिलों से होकर गुजरी है. पटना स्थित गांधी मैदान में 1 सितंबर को विशाल रैली के साथ यह वोटर अधिकार यात्रा समाप्त होने वाली है. वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन ही सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी, बिहार के पटना से आरोपी अरेस्ट

Aaj Ka Mausam: झारखंड के 20 जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात, 29 अगस्त से फिर भारी बारिश

नगड़ी में आदिवासियों के प्रदर्शन पर केस से नाराज लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला जलाया