मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिलने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

CM Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के उत्पाद एवं निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिलने उनके आवास पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री से उनका हाल-चाल जाना. आज गुरुवार की सुबह अचानक मंत्री की तबियत खराब हो गयी थी. अब उनकी तबीयत में सुधार है. इलाज के बाद आराम करने के सलाह पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

By Dipali Kumari | May 15, 2025 4:58 PM

CM Hemant Soren : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के उत्पाद एवं निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिलने उनके आवास पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री से उनका हाल-चाल जाना. आज गुरुवार की सुबह अचानक मंत्री की तबियत खराब हो गयी थी. सीने में उठे दर्द और अत्यधिक पसीना आने की शिकायत के बाद उन्हें धुर्वा स्थित पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. अब उनकी तबीयत में सुधार है. इलाज के बाद आराम करने के सलाह पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

सीएम ने जाना मंत्री का कुशल क्षेम

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर मंत्री से मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा की. उन्होंने मंत्री का कुशल क्षेम जाना. साथ ही मरांग बुरु से मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

इसे भी पढ़ें

Birsa Harit Gram Yojana: झारखंड में किसानों को हर साल मिलेंगे 50 हजार रुपये, जानें कैसे करें अप्लाई

बीमारी नहीं बनेगी बोझ, इलाज के लिए सरकार देगी 5 लाख रुपए, बस करें ये काम

ठेकेदार के बेटे की हत्या से भड़का गुस्सा, डुमरी-फुसरो रोड जाम, थाना में तोड़फोड़