Ranchi Durga Puja pandal: आज सीएम हेमंत सोरेन करेंगे इन पूजा पंडालों का उद्घाटन, तैयारियां पूरी
Ranchi Durga Puja pandal: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शुक्रवार की शाम रांची के दो प्रमुख पंडालों का उद्घाटन करेंगे. वहीं शहर अधिकतर पंडालों के भी आज शाम पट खुल जायेंगे, जिसके बाद श्रद्धालु पंडालों का भ्रमण कर सकते हैं.
Ranchi Durga Puja pandal: राजधानी रांची में अधिकतर दुर्गा पूजा पंडाल सज-धजकर तैयार हो चुके हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शुक्रवार की शाम शहर के दो प्रमुख पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगे. इनमें हरमू पंच मंदिर और रातू रोड में आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल शामिल हैं. दोनों पंडालों का उद्घाटन शाम करीब 7 बजे होगा. उद्घाटन को लेकर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
हरमू में होंगे प्रेम मंदिर के दर्शन
हरमू पंच मंदिर में इस साल वृंदावन के प्रेम मंदिर का भव्य प्रारूप तैयार किया गया है. यहां विशाल पंडाल में आकर्षक कारीगरी की गयी है. विभिन्न माध्यमों से कृष्ण लीला के दर्शन हो रहे हैं. विद्युत सज्जा में कृष्ण लीला का रूप नजर आ रहा है. यहां प्राकृतिक चीजों से ही पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. इसके अलावा भव्य लाइटिंग पंडाल की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रातू रोड में दिखेगा वेटिकन सिटी
वहीं रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति ने इस साल वेटिकन सिटी के प्रारूप पर भव्य पंडाल तैयार किया है. पंडाल की वास्तुकला काफी मनमोहक है. यहां करीब 78 लाख रुपये की लागत से भव्य पंडाल बनाया गया है. वहीं यहां भी पंडाल के आसपास आकर्षक लाइटिंग की गयी है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: रांची में दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, पंडाल देख भड़के लोग
Ranchi Puja Pandal: आज खुलेंगे रांची के प्रमुख पंडालों के पट, एक नजर में जानिए सभी की खासियत
ऊंची उड़ान भरना चाहती है बगोदर की बिरहोर बेटी उपासी, बनना चाहती है आईएएस ऑफिसर
