दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर सीएम हेमंत बोले- स्पष्ट नहीं, कब तक ठीक होंगे गुरुजी
Shibu Soren Health: बीते करीब एक महीने से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन इलाजरत हैं. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन ने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि पिता शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर बनी हुई है.
Shibu Soren Health: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि पिता शिबू सोरेन का स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर बना हुआ है. ब्रेन स्ट्रोक के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी, लेकिन चिकित्सकों ने स्थिति संभाल ली है. उनकी तबीयत में धीमा सुधार हो रहा है.
स्पष्ट नहीं, कब तक ठीक होंगे शिबू सोरेन
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को पिता शिबू सोरेन की तबीयत के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक डॉक्टरों ने इस पर बहुत स्पष्ट रूप से अपनी बात नहीं रखी है कि वह कब तक पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे. हालांकि फिलहाल उनके स्वास्थ्य में धीमा सुधार हो रहा है. सभी की कामना है कि वे जल्द स्वस्थ हों.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बीते एक महीने से अस्पताल में इलाजरत हैं शिबू सोरेन
मालूम हो बीते करीब एक महीने से शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. सीएम हेमंत सोरेन भी पिता लगातार दिल्ली में रहकर उनकी देखभाल कर रहे हैं. विधानसभा मानसून सत्र के मद्देनजर कल 31 जुलाई को सीएम रांची लौटे. यहां उन्होंने सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों को पिता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Monsoon Session: आज से मानसून सत्र, सदन में गूंजेगा किसानों का मुद्दा, देखिए पूरा शेड्यूल
Aaj Ka Mausam: 1 अगस्त को देवघर, धनबाद समेत झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
