CM हेमंत सोरेन ने हिंदपीढ़ी के लोगों के लिए रवाना की राहत सामग्री से भरी गाड़ी, अन्य कंटेन्मेंट जोन में जल्द पहुंचेगा राशन

राजधानी रांची में कोरोना का हॉटस्पाॅट हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगों को अनाज की कमी न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खाद्यान्न से भरी गाड़ियों को रवाना किया. गुरुनानक स्कूल परिसर से मुख्यमंत्री ने आकस्मिक राहत खाद्यान्न सामग्री वितरण व्यवस्था के तहत खाद्यान्न से भरी गाड़ियों को रवाना किया. मुख्यमंत्री ने हिंदपीढ़ी के आठ हजार घरों के लिए आकस्मिक राहत खाद्यान्न सामग्री वितरण की व्यवस्था शुरू की है. आकस्मिक राहत खाद्यान्न सामग्री में 15 दिनों का चावल, दाल, आलू, प्याज, सरसों का तेल, चायपत्ती, चीनी, साबुन, नमक व अन्य सामग्री है.

By Panchayatnama | April 17, 2020 6:28 PM

रांची. राजधानी रांची में कोरोना का हॉटस्पाॅट हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगों को अनाज की कमी न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खाद्यान्न से भरी गाड़ियों को रवाना किया. गुरुनानक स्कूल परिसर से मुख्यमंत्री ने आकस्मिक राहत खाद्यान्न सामग्री वितरण व्यवस्था के तहत खाद्यान्न से भरी गाड़ियों को रवाना किया. मुख्यमंत्री ने हिंदपीढ़ी के आठ हजार घरों के लिए आकस्मिक राहत खाद्यान्न सामग्री वितरण की व्यवस्था शुरू की है. आकस्मिक राहत खाद्यान्न सामग्री में 15 दिनों का चावल, दाल, आलू, प्याज, सरसों का तेल, चायपत्ती, चीनी, साबुन, नमक व अन्य सामग्री है.

Also Read: हिंदपीढ़ी के आठों जोन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सभी इंट्री प्वाइंट सील

इसका उद्देश्य कोरोना प्रभावित क्षेत्र समेत सभी कंटेन्मेंट जोन में अनाज के कारण कोई व्यक्ति भूखा न रहे. हेमंत सरकार ने राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में 15 दिनों का राशन सभी घरों में उपलब्ध कराया है. साथ ही राज्य के सभी कंटेन्मेंट जोन में मुख्यमंत्री राशन योजना के तहत जल्द खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध होगी. आपको बता दें कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामला मिलने के बाद सरकार ने गुरुनानक स्कूल परिसर को कंट्रोल रूप बनाया है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के इस जंग में हम सभी को मिलकर लड़ना है. उन्होंने लोगों को आपस में दूरी बनाये रखते हुए दिलों को जोड़े रखने पर जोर दिया. साथ ही लोगों से जांच प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की, ताकि क्षेत्र में राहत दी जा सके. कोरोना को राज्य से खत्म करने में सभी का सहयोग बहुत जरूरी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सामुदायिक किचन, मुख्यमंत्री दीदी किचन, विशेष खाद्यान्न वितरण, स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य माध्यमों से जरूरतमंदों को भोजन एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों को डीबीटी के माध्यम से राशि प्रदान की जा रही है. दूध के पाउडर का वितरण भी जल्द शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version