Ranchi news : टाई में छिपाई चिट, एंट्री गेट पर ही खुल गया राज
परीक्षा में कुल 1087 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.
-चिट ले जाते चार विद्यार्थी पकड़े गये, चेतावनी देकर छोड़ा
रांची. डीएसपीएमयू में सोमवार से स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर-2 की परीक्षा शुरू हुई. पारंपरिक व वोकेशनल दोनों पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के पहले दिन चार विद्यार्थी अपनी टाई के अंदर चिट छिपा कर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. मेन एंट्री गेट पर तैनात शिक्षकों की टीम डॉ जिंदर सिंह मुंडा, डॉ गणेश बास्के, डॉ गीतांजलि सिंह और डॉ रेखा झा ने इन विद्यार्थियों को पकड़ा. डॉ मुंडा ने बताया कि इन विद्यार्थियों की पहली गलती थी, इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. परीक्षा में कुल 1087 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा की निगरानी कर रहे डॉ आइएन साहू ने बताया कि इस बार वोकेशनल विषयों से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. परीक्षा हॉल में मोबाइल, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पाबंदी थी. परीक्षार्थियों को केवल पेन, पेंसिल और आवश्यक स्टेशनरी साथ लाने की अनुमति थी. पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
