ranchi news : रांची जिमखाना क्लब में लिटरेचर व कल्चरल फेस्टिवल चैप्टर वन, राजीव ठाकुर की कॉमेडी ने गुदगुदाया, बच्चों की क्रिएटिविटी ने रिझाया और म्यूजिक ने झुमाया
जिमखाना क्लब रांची रविवार की शाम उत्साह व उमंग से गुलजार हो उठा. माैका था चैप्टन वन कार्यक्रम का़ इसमें कॉमेडियन राजीव ठाकुर शामिल हुए़
रांची. जिमखाना क्लब रांची रविवार की शाम उत्साह व उमंग से गुलजार हो उठी. एक ओर बच्चे सोहराई पेंटिंग करते दिखे, तो दूसरी ओर फ्लो एंड फ्लोरिश आर्टिस्ट अरुणेश व दीपांशु की जोड़ी बच्चों व बड़ों को फ्लो आर्ट और जुगलिंग के गुर सिखाते नजर आयी. जैसे-जैसे शाम ढलती गयी, माहौल संगीतमय होता गया. आखिरी में स्टैंडअप कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. मौका था प्रभात खबर के सहयोग से रांची जिमखाना क्लब में आयोजित पहले लिटरेचर और कल्चरल फेस्टिवल चैप्टर वन का. इस खास आयोजन का संचालन लाइब्रेरी कमेटी ने किया. इस अवसर पर लाइब्रेरी कमेटी चेयरपर्सन परवीन भाटिया, क्लब मैनेजिंग कमेटी की सदस्य डॉ मनीषा बुधिया, संगीता चितलांगिया, नेहा रॉय, स्तुति जैन आदि मौजूद रहे.
बच्चों की रचनात्मकता ने खींचा ध्यान
फेस्ट की शुरुआत बच्चों की सोहराई पेंटिंग वर्कशॉप से हुई. बच्चों ने अपने अंदाज में कला का सुंदर प्रदर्शन किया. कुछ बच्चे अपने बैग को भी पेंट कर अपनी क्रिएटिविटी को उकेरते नजर आये. इसके अलावा हुंडरू और जोन्हा के कारीगरों के बनाये गये ट्राइबल हैंडमेड सामान को भी प्रदर्शित किया गया. आर्ट और क्राफ्ट के जरिए बच्चों ने प्रतिभा की छाप छोड़ी.फ्लो आर्ट और जुगलिंग का भी रहा आकर्षण
टीम स्निकी पिकी के अरुणेश और दीपांशु ने फ्लो एंड फ्लोरिश आर्ट की शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने वर्कशॉप में बच्चों और बड़ों को इस अद्भुत कला के बारे में सिखाया. अरुणेश ने शानदार मूवमेंट परफॉर्मेंस दिया. वहीं दीपांशु म्यूजिशियन की भूमिका में रहे. उन्होंने फ्लो आर्ट, जुगलिंग, साउंड और मूवमेंट के जरिए दर्शकों का मन मोह लिया.राजीव ठाकुर ने बांधा समां
कार्यक्रम की सबसे मजेदार प्रस्तुति रही स्टैंडअप कॉमेडियन राजीव ठाकुर की. उन्होंने मंच पर आते ही कहा : सीजफायर बम पर है, आप तालियां बजा सकते हैं. उन्होंने कहा : आर्टिस्ट को क्या चाहिए होता है? पैसा…, जो आपने दे दिया है. अब आप इंजॉय करें. उन्होंने कहा : पंजाबी बड़े भोले होते हैं. पुरुष टॉयलेट में भी आई लव यू लिखकर आ जाते हैं. राजीव ने बताया कि वे कपिल शर्मा शो में नौकर की भूमिका निभाते हैं, लेकिन असल में नौकर नहीं हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा : मैं कोट पहनकर आया हूं ताकि कोई सच में नौकर न समझ ले. राजीव ने वैलेंटाइन डे का एक वाकया सुनाते हुए कहा : मैंने एक लड़की को फूल दिया और वह 20 रुपए देकर चली गयी. बुरा तो लगा… क्योंकि फूल 40 रुपये का था. उन्होंने बच्चों के नामकरण पर भी चुटकी लेते हुए कहा : आजकल नाम रखने में लोग बहुत सोचते हैं. पहले तो मुंह देखकर नाम रख देते थे.म्यूजिक बैंड पर तालियों की बौछार
इस दौरान कोलकाता के म्यूजिक बैंड क्लूलेसली शॉर्टेड ने जब स्टेज संभाला तो माहौल झूम उठा. बैंड की ओर से अगर तुम साथ हो… दिल से रे… कैसी तेरी खुदगर्जी… रमता जोगी… मुझको तुझसे राब्ता जैसे गीत प्रस्तुत किये गये. इसमें अभिक मंडल गिटारिस्ट, आकाश रॉय ड्रमर और श्रेया घोष ने वोकलिस्ट की भूमिका निभायी. दर्शकों ने उनकी प्रस्तुति पर तालियों की बौछार कर दी.सेल्फी बूथ बना आकर्षण का केंद्र
फेस्ट में फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास सेल्फी बूथ बनाये गये थे. इंस्टाग्राम स्विंग में लोग अपने बच्चों और परिवार के साथ झूले पर बैठकर फोटो खिंचवाते नजर आये. वहीं एक लेटर बॉक्स भी बना था, जहां बच्चे-बड़े अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेते दिखे.करियरोथॉन पुस्तक का हुआ विमोचन
फेस्टिवल में लेखक गुरचरण सिंह गांधी की पुस्तक करियरअथॉन का विमोचन भी हुआ. इस मौके पर प्रभात खबर के सीएफओ आलोक पोद्दार, क्लब की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सुमित खेमका, डॉ मनीषा बुधिया उपस्थित थे. इससे पहले डॉ मनीषा ने गुरचरण सिंह से संवाद किया और उनके अनुभव सामने लाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
