Ranchi News माता मरियम के समर्पण और सेवा को जीवन में अपनायें : फादर प्रफुल्ल
कैथोलिक विश्वासियों ने सोमवार को यीशु की माता मरियम का जन्म दिवस मनाया.
रांची. कैथोलिक विश्वासियों ने सोमवार को यीशु की माता मरियम का जन्म दिवस मनाया. शहर के विभिन्न चर्चों में मिस्सा प्रार्थना हुई. डोरंडा स्थित ऑल सेंट्स चर्च में आयोजित मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता संत अल्बर्ट कॉलेज के फादर प्रफुल्ल बड़ा थे. उन्हें पल्ली पुरोहित फादर पीटर सांगा, फादर जॉर्ज, फादर माइकल नाग ने मिस्सा में सहयोग किया. फादर प्रफुल्ल बड़ा ने कहा कि माता मरियम का जन्म दिवस हमारे लिए सौभाग्य की बात है. आमतौर पर हमलोग जन्मदिन पर उपहार देते हैं, पर जो यीशु की भी माता है उन्हें हम क्या दें सकते हैं? फादर प्रफुल्ल ने कहा कि माता मरियम ने ईश्वर की इच्छा के अनुरूप जीवन जीया. उनका जीवन विनम्रता, समर्पण और सेवा का था. उन्होंने ईश्वर की पुकार सुना और जीवन में पूरा किया. हमारी तरफ से यहीं उनके लिए सबसे बड़ा उपहार हो सकता है. ऑल सेंट्स चर्च में माता मरियम के जन्म दिवस को लेकर नौ दिनों पूर्व से चल रही नोविना प्रार्थना का आज समापन हुआ. इस दौरान बाइबल से पाठ पढ़े गये. माता मरियम और ईश्वर की मुक्ति योजना पर चिंतन किया गया. आज मिस्सा में धर्मबहने, धर्मबंधु और बड़ी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
