महिला की मौत मामले में केस दर्ज

आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

By DEEPESH KUMAR | June 14, 2025 7:11 PM

आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप वरीय संवाददाता रांची . सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने रिंकी कुमारी उर्फ रिंकू सोनी की आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया है. केस मृतक महिला के भाई प्रकाश कुमार बर्मन की शिकायत पर दर्ज हुआ है, जिसमें पति सुनील पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता के अनुसार, सुनील सोनी मूल रूप से बोरी पाड़ा पुलिस लाइन अंबिकापुर का रहने वाला है. लेकिन वह वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ मोती स्ट्रीट धोबी मुहल्ला में किराये के मकान में रह रहा है. उसकी बहन कपड़े की दुकान में काम करती थी, जबकि जीजा जोमेटो में काम करता है. मेरी बहन और जीजा के बीच घरेलू काम को लेकर अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. 22 मई को जब जीजा काम कर रात में लौटे, तब दोनों के बीच घरेलू काम और पैसे को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद रिंकी कुमारी ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गयी. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रिम्स में भेज दिया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आवेदन में युवक ने कहा है कि जीजा मेरी बहन के साथ हमेशा लड़ाई करता था. मेरी बहन इसकी शिकायत महिला थाना में कर चुकी थी. महिला थाना में तीन बार समझौता भी हुआ था. लेकिन पति की हरकत में कोई सुधार नहीं हुआ. जीजा की हरकत से ही परेशान होकर मेरी बहन आत्महत्या करने को मजबूर हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है