Ranchi news : नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मुख्य आरोपी की बेटी पर भी केस
नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी का है आरोप
: नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी का है आरोप
रांची. हाइकोर्ट में सहायक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी के मुख्य आरोपी राजकुमार की पुत्री संस्कृति राज को भी केस में नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने संस्कृति राज की भूमिका पर जांच शुरू कर दी है. मामले में शिकायतकर्ता महताब आलम ने पुलिस को बताया है कि आरोपी राजकुमार बताता था वह हाइकोर्ट में सहायक के पद पर है. इसी विश्वास में आकर उसे छह लोगों की नौकरी के लिए कुल 70 लाख रुपये दिये गये थे. इसमें 67.50 लाख रुपये नकद और राजकुमारी की बेटी के मोबाइल नंबर पर 2.50 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे. जबकि अभिषेक नामक एक अन्य युवक ने 40 लाख रुपये नौकरी के लिए दिये थे. उसने 10 लाख रुपये राजकुमार के पुत्र परमित राज के एकाउंट में ट्रांसफर किये थे. इसी तरह अर्जुन टोप्पो से कुल 24 लाख रुपये लिये गये थे. इसमें से पांच लाख नकद राजकुमार और 19 लाख रुपये राजकुमार की बेटी और बेटा के एकाउंट में ट्रांसफर किये गये थे. विजय टोप्पो ने 18 लाख नकद दिये थे. नौकरी नहीं लगने पर जब ठगी के शिकार लोग अपना पैसा वापस मांगने लगे, तब राजकुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने ससुराल डेहरी ऑन सोन चला गया था और वहीं रह रहा था. मालूम हो कि इस केस में शुक्रवार को पुलिस राजकुमार और उसके पुत्र परमित राज को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
