पीटी रिजल्ट को लेकर दो दर्जन अभ्यर्थी पहुंचे जेपीएससी कार्यालय

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा पीटी रिजल्ट में अपना रोल नंबर नहीं देख लगभग दो दर्जन अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पहुंचे.

By Prabhat Khabar | April 23, 2024 7:07 PM

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा पीटी रिजल्ट में अपना रोल नंबर नहीं देख लगभग दो दर्जन अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पहुंचे. चतरा, रांची, पलामू, बोकारो आदि जगहों से पहुंचे अभ्यर्थी अपनी समस्या को लेकर आयोग के अधिकारियों से मिलना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि वे लोग अपनी समस्या से संबंधित आवेदन जमा कर सकते हैं. कार्यालय पहुंचे कई अभ्यर्थियों की समस्याएं भी अजीब थीं. अभ्यर्थी शिवशंकर, बलवंत, रविशंकर आदि ने बताया कि वे लोग 17 मार्च की पीटी में शामिल हुए. लेकिन ओएमआर शीट में प्रश्न पत्र सीरिज (ए, बी, सी, डी) लिखना भूल गये. एक अभ्यर्थी ने कहा कि प्रश्न पत्र सीरीज लिखा, लेकिन उसके गोल को कलर नहीं कर सके. अभ्यर्थियों ने कहा कि उनका अंक कट ऑफ मार्क्स से भी अधिक आया है, लेकिन चयन नहीं हो सका. जबकि 19 मार्च को ही उनलोगों ने आयोग के पास आवेदन देकर न्याय करने की मांग की थी. अभ्यर्थियों ने कहा, बिहार में इस तरह की समस्या का समाधान कर दिया गया है. एक अभ्यर्थी ने कहा कि उसने कोई गलती नहीं की, अंक भी कट ऑफ मार्क्स से ऊपर है, फिर भी चयन नहीं हुआ. इसका कारण जानने आये हैं.

जेपीएससी : सिविल सेवा पीटी आदिम जनजाति का कट ऑफ मार्क्स बदला

रांची. जेपीएससी द्वारा जारी 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा पीटी रिजल्ट में आदिम जनजाति के कट ऑफ मार्क्स को संशोधित किया गया है. पूर्व में आदिम जनजाति कोटा का कट ऑफ मार्क्स 150 था, जिसे बदल कर अब 210 कर दिया गया है. जबकि खेल कोटा का कट ऑफ मार्क्स 148, दृष्टि नि:शक्त का 194, बधिर नि:शक्त का 194, चलन नि:शक्त का 230 तथा आर्टिज्म व मल्टी डिसेबिलिटी का कट ऑफ मार्क्स 150 तक गया है.

Next Article

Exit mobile version