ranchi news : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में बूटकैंप शुरू, 250 से अधिक विद्यार्थी ले रहे हिस्सा

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने सोमवार को इनोवेशन, डिजाइन और उद्यमिता बूटकैंप (आइडीइ) संस्करण-2 की मेजबानी शुरू कर दी. यह आयोजन 21 फरवरी तक चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 12:43 AM

रांची. एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने सोमवार को इनोवेशन, डिजाइन और उद्यमिता बूटकैंप (आइडीइ) संस्करण-2 की मेजबानी शुरू कर दी. यह आयोजन 21 फरवरी तक चलेगा. उदघाटन एआइसीटीइ के अध्यक्ष प्रो टीजी सीताराम ने किया. यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआइसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद सहयोग से शुरू हुआ है. एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अशोक के श्रीवास्तव ने कहा कि बड़े सपने देखना, बड़ा सोचना और कुछ नया करना बिल्कुल ठीक है. यह पूर्वी भारत का एकमात्र विवि है, जिसे इस तरह के बूटकैंप के लिए मेजबान संस्थान के रूप में चुना गया है.

देशभर के विद्यार्थी हुए शामिल

बूटकैंप में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और नयी दिल्ली जैसे राज्यों के विभिन्न कॉलेजों और विवि के 250 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. मौके पर योगेश वाधवान, डॉ अरविंद देशमुख, शांतनु कैलाश राव सावंत, मास्टर ट्रेनर, वाधवानी फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद थे. पहले दिन एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में एक प्रदर्शनी लगायी गयी. दूसरे से पांचवें दिन तक एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड और वाधवानी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न सत्र आयोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है