मैक्लुस्कीगंज में छाया कोहरा, बढ़ी कनकनी, ठिठुरे लोग. गैस सिलिंडर पर जमी बर्फ की परत आकर्षण का केंद्र बना रहा.

मैक्लुस्कीगंज में पारा लुढ़का, तापमान में लगातार गिरावट हो रही है.

By ROHIT KUMAR MAHT | December 29, 2025 6:15 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में पारा लुढ़का, तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. सोमवार की सुबह लगभग 6:15 बजे मैक्लुस्कीगंज जोभिया निवासी राणा अग्नि जंग बहादुर ने अपने घर मे लगे डिजिटल तापमान मापक यन्त्र से दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया. लपरा बिकास नगर में दो डिग्री रिकॉर्ड किया गया. उधर, कड़कड़ाती ठंड में मैक्लुस्कीगंज में प्रातः भ्रमण पर निकले लोगों को अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, खेत खलिहानो पर ओस की जमी बूंदे साफ-साफ देखने को मिल रहा था.

इसी क्रम में अद्भुत नजारा दिखा…

वहीं मैक्लुस्कीगंज के कोनका में गैस सिलिंडर पर जमी बर्फ. यह दृश्य गंज निवासी संजय कुमार के बंगले में आयोजित एक शादी समारोह के बाद सोमवार की सुबह बंगले के बाहर रह गये गैस सिलिंडर पर पतली बर्फ का परत दिखा. नजारा देखकर शादी समारोह में आये लोग रोमांचित हुए. गैस सिलिंडर पर जमी बर्फ की परत आकर्षण का केंद्र बना रहा. कई लोगों ने नजारे का वीडियो बनाया व फोटो भी लिये. सुबह व संध्या में शीतलहरी से कनकनी बढ़ने से ठिठुरन बढ़ी गयी है. वहीं दोपहर 12 बजे खिली धूप से लोगों ने राहत महसूस किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है