आंदोलनकारी के निधन पर शोक सभा

मुरलीधर महतो के असामायिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया.

By VISHNU GIRI | December 29, 2025 6:11 PM

सिल्ली. प्रखंड के लोवादाग पंचायत सचिवालय में रविवार को पंचायत के उपमुखिया के पति एवं पूर्व वार्ड सदस्य लोवादाग निवासी मुरलीधर महतो के असामायिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की. ज्ञात हो कि पिछले सिल्ली रांगा माटी टीकर पथ पर लोवादाग के समीप एक सड़क दुघर्टना में झारखंड आंदोलनकारी मुरलीधर घटवार एवं उनके भतीजे विवेक कुमार का निधन हो गया था. दिवंगत के शोक व्यक्त करनेवालों में प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक, मुखिया लाल सिंह मुंडा,वार्ड सदस्य रम्भावती देवी, बसंती देवी, सुचित्रा देवी, रामसिंह मुंडा, मंजोश्वरी देवी, सोमवारी देवी, पंचायत सचिव अजम्बर सिंह मुंडा, पंचायत सहायक लंकेश्वर लोहरा, मुन्ना दोहरा, शिवकुमार महतो, बंशीधर घटवार, बबलु कुमार महतो, प्रेमचंद कुम्हार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है