काले शीशे वाले वाहनों की अब खैर नहीं, BMW कार से निकाला गया ब्लैक फिल्म, 10 वाहनों पर लगा जुर्माना

Black Film on Car : ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी की सड़कों पर दौड़ रही काले शीशे लगे वाहनों के फिल्म को निकलवाया गया. इस दौरान सुजाता चौक के पास एक बीएमडब्ल्यू कार के फिल्म को निकाला गया साथ ही उस कार पर जुर्माना भी लगाया गया.

By Dipali Kumari | May 13, 2025 11:19 AM

Black Film on Car : राजधानी रांची में कल सोमवार को ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया. ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी की सड़कों पर दौड़ रही काले शीशे लगे वाहनों के फिल्म को निकलवाया. इस दौरान सुजाता चौक के पास एक बीएमडब्ल्यू कार के फिल्म को निकाला गया साथ ही उस कार पर जुर्माना भी लगाया गया.

BMW कार समेत 10 वाहनों पर लगा जुर्माना

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक, सुजाता चौक समेत कई अन्य जगहों पर कल सोमवार को ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान सुजाता चौक के आगे कडरू कटिंग के पास एक बीएमडब्ल्यू कार को रोक कर पहले उस अपर लगा ब्लैक फिल्म निकाला गया और फिर कार पर जुर्माना भी लगाया गया. अभियान के दौरान बीएमडब्ल्यू कार समेत कुल 10 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

लगातार चलेगा अभियान

अभियान चला रहे ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सड़कों पर दौड़ रही इस तरह के ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. अभियान के दौरान सड़कों पर दिखने वाले इस तरह के वाहनों के ब्लैक फिल्म को निकाला जायेगा. इसके अलावा उक्त कार मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जायेगा.

इसे भी पढ़ें

रांची समेत 4 जिलों में गर्म हवाओं से राहत की उम्मीद, तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

रिम्स में शुरू हुई दो बड़ी जांच, फिलहाल मुफ्त, कुछ दिनों बाद देने होंगे 1500 रुपए

झामुमो प्रवक्ता का विपक्ष पर आरोप, मंईयां सम्मान योजना पर भ्रम फैला रही भाजपा