विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गयी बाइक रैली
चान्हो में विश्व आदिवासी दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया.
प्रतिनिधि, चान्हो.
चान्हो में विश्व आदिवासी दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. दिवस पर आदिवासी समाज चान्हो ने रैली निकाली. सभा का आयोजन कर आदिवासियों की परंपरा, संस्कृति, भाषा व एकता को बरकरार रखने का संकल्प लिया गया. बाइक रैली की शुरुआत सिलागांई स्थित अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल से की गयी. इस दौरान आदिवासियों की पारंपरिक वेशभूषा में जुलूस में शामिल लोगों ने सिलागांई में वीर बुधु भगत, पोड़ाटोली में बाबा कार्तिक उरांव, बीजुपाड़ा में स्वतंत्रता सेनानी सोमा टाना भगत व गुटुवा में एतवा उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बाद में गुटुवा में सभा आयोजित की गयी. सभा में मुखिया महादेव भगत, शिव उरांव, सन्नी उरांव, जितेंद्र उरांव आदि वक्ताओं ने कहा कि आदिवासियों की पहचान उनकी प्राचीन व समृद्ध परंपरा और संस्कृति से है. आज का दिन हम सभी के लिए अपने जीवन मूल्यों व हितों की रक्षा का संकल्प लेने की जरूरत है. मौके पर लक्ष्मण भगत, चंपा उरांव, बिफई उरांव, फूलमनी देवी, अनिल उरांव, गुड़िया उरांव, राजू उरांव, मंगलदेव उरांव आदि मौजूद थे.चान्हो 2, बाइक रैली में शामिल लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
