बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने 6 लोगों को भेजा समन, आज से पूछताछ होगी शुरू

Bangladeshi Infiltration Case: ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में 6 लोगों को समन जारी किया है. आज से सभी को अलग-अलग तिथि में पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय में बुलाया गया.

Bangladeshi Infiltration Case, रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में शैलेंद्र कुमार सहित छह को समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. सभी को सोमवार से अलग-अलग तिथियों पर रांची स्थित ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. अल्ताफ के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर पाये गये हैं.

ईडी ने किन लोगों को जारी किया है समन

ईडी ने जिन लोगों को समन जारी किया है उसमें देविशा होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी के मालिक शैलेंद्र कुमार के अलावा महेंद्र, अब्दुल रशीद, विभाष मंडल, पूनम मिश्रा और अल्ताफ मनकर उर्फ अल्ताफ शेख के नाम शामिल हैं. शैलेंद्र कुमार बांग्लादेशी युवतियों को विभिन्न होटलों में ठहरने की व्यवस्था करता था.

विभाष मंडल और पूनम मिश्रा की भी हो सकती है बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में संलिप्ता

विभाष मंडल और पूनम मिश्रा ने बरियातू पुलिस ने जिन युवतियों को गिरफ्तार किया था उनकी जमानत करायी थी. विभाष मंडल और पूनम मिश्रा पति-पत्नी हैं. दोनों कोलकाता के रहनेवाले हैं. बरियातू थाने में गिरफ्तार युवतियों की जमानत लेने दोनों कोलकाता से रांची पहुंचे थे. इससे यह माना जा रहा है कि इन दोनों का संबंध भी इस गिरोह से है. अल्ताफ के मोबाईल की जांच के दौरान 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर मिले हैं. हालांकि, पूछताछ में उसने खुद को ग्राहक बताया था और विदेशी युवतियों को झारखंड लाने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी.

Also Read: Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इंडिया गठबंधन के लिए गढ़ बचाने और एनडीए के लिए सीट बढ़ाने की चुनौती, देखें 2019 का प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >