रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे खेलेंगे बच्चे, बनेगा बैडमिंटन कोर्ट, संजय सेठ ने दिए निर्देश

Ratu Road Elevated Corridor : राजधानी रांची के रातू रोड में बना एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है. 19 जून को इस नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया जायेगा. इसी बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ आज 13 जून को एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया.

By Dipali Kumari | June 13, 2025 12:18 PM

Ratu Road Elevated Corridor : एलिवेटेड कॉरिडोर के निरीक्षण के दौरान मंत्री संजय सेठ ने अधिकारियों से कहा कि कॉरिडोर के नीचे कई ऐसे स्थान है, जहां बैडमिंटन कोर्ट व अन्य खेलने का स्थान बनाया जा सकता है. कॉरिडोर के नीचे पर्याप्त स्थान देखते हुए मंत्री ने अधिकारियों को बैडमिंटन कोर्ट या अन्य खेलने का स्थान बनाने का निर्देश दिया है.

एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मंत्री संजय सेठ

मंत्री नितिन गडकरी को निमंत्रण

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 19 जून को किया जायेगा. मंत्री संजय सेठ ने इसके उद्घाटन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को आमंत्रित किया है. हालांकि मंत्री नितिन गडकरी की ओर से अब तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं आया है. उद्घाटन के बाद जल्द ही इस कॉरिडोर पर गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आयेंगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रांची को मिल चुकी है दो फ्लाईओवर की सौगात

मालूम हो राजधानी रांची को अब तक दो फ्लाईओवर की सौगात मिल चुकी है. इनमें कांटाटोली फ्लाईओवर और सिरमटोली फ्लाईओवर शामिल है. इन दोनों फ्लाईओवर का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. इन दो फ्लाईओवर के कारण राजधानी में लोगों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिली है. साथ ही लोगों को एक नयी रफ्तार भी मिली है.

इसे भी पढ़ें

अहमदाबाद विमान हादसे पर सांसद कालीचरण मुंडा ने जताया गहरा शोक, पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

15 जून तक दो माह का राशन वितरण मुश्किल, 90% डीलरों को मिला सिर्फ एक माह का अनाज

Corona in Jharkhand : रांची में मिले 6 और कोरोना पॉजिटिव, अब तक 37 लोग हो चुके हैं संक्रमित, देखिए ताजा आंकड़े