ranchi news : बाबा श्याम की निशान शोभायात्रा निकाली गयी, लहराते देखे हैं हमने श्याम निशान हजारों…जैसे भजनों पर झूमे भक्त

शोभायात्रा महादेव सरोवर मंदिर, बड़ा तालाब के समीप सेवा सदन पथ से निकाली गयी. भक्त गाजे-बाजे व श्याम निशान लहराते चल रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 12:53 AM

रांची. लहराते देखे हैं हमने श्याम निशान हजारों, श्याम धनी को आयो रे बुलवाओ…, मेरे सपनों में आते हैं खाटू के बाबा श्याम…जैसे भजनों के बीच शुक्रवार को बाबा श्याम की निशान शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा महादेव सरोवर मंदिर, बड़ा तालाब के समीप सेवा सदन पथ से निकाली गयी. भक्त गाजे-बाजे व श्याम निशान लहराते चल रहे थे. बाबा के दरबार की सुंदरता देखते ही बन रही थी. शोभायात्रा में धनबाद के महेंद्र अग्रवाल, रोमित बंसल व आशीष सिंघल के अलावा स्थानीय कलाकार व श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने भजनों से भक्तों को झुमाया.

महिला भक्त राजस्थानी पगड़ी पहनकर चल रहीं थीं

वहीं राजस्थानी वेशभूषा में शामिल महिला भक्त बाबा श्याम के निशान और सिर पर राजस्थानी पगड़ी लगाकर झूमते-गाते चल रही थीं. शोभायात्रा जालान रोड, बड़ालाल स्ट्रीट, मौलाना आजाद कॉलेज रोड, शहीद चौक, पुस्तक पथ, गाड़ीखाना चौक होते हुए हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची. यहां शोभायात्रा का समापन हुआ. आयोजन में महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महोत्सव संयोजक श्रवण ढांढनिया, प्रचार मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू आदि का सहयोग रहा.

आदि शक्ति श्रीजीण माता का वार्षिकोत्सव आज से

आदि शक्ति श्रीजीण माता जी का दो दिवसीय 15वां वार्षिकोत्सव मारवाड़ी भवन परिसर, हरमू रोड में शनिवार से शुरू हो रहा है. दोपहर दो बजे सेवा सदन पथ लक्ष्मी नारायण मंदिर से निशान यात्रा निकाली जायेगी. निशान यात्रा का संचालन मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय पालड़ीवाल, सचिव नारायण विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष बजरंग सोमानी, सह सचिव प्रदीप शर्मा, संदीप शर्मा, संदीप अग्रवाल, रमेश सोमानी, कृष्णा अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, संदीप विजयवर्गीय, सुनीता मित्तल, कविता सोमानी, शीतल अग्रवाल, ऊषा शर्मा, संगीता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, नीरा शर्मा, निधि विजयवर्गीय, नेहा सिंघानिया, सविता शर्मा, नेहा शर्मा सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है