झारखंड : सरकार के संरक्षण में हुआ विधानसभा नियुक्ति घोटाला, विधानसभा में बोले माले विधायक विनोद सिंह

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में जेएसएससी सीजीएल का प्रश्न पत्र लीक होने के साथ-साथ विधानसभा नियुक्ति घोटाला का मामला भी उठा. विधानसभा नियुक्ति में हुई गड़बड़ी का मुद्दा भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने उठाया.

By Mithilesh Jha | February 28, 2024 8:14 AM

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में जेएसएससी सीजीएल का प्रश्न पत्र लीक होने के साथ-साथ विधानसभा नियुक्ति घोटाला का मामला भी उठा. विधानसभा नियुक्ति में हुई गड़बड़ी का मुद्दा भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने उठाया. मंगलवार (27 फरवरी) को माले विधायक ने सरकार पर आरोप लगाया कि विधानसभा में नियुक्ति घोटाला सरकार के संरक्षण में हुआ.

फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक, जमकर किया हंगामा

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. हंगामा करते हुए भाजपा विधायक वेल में आ गए. स्पीकर ने उन्हें अपनी सीट पर जाकर अपनी बात कहने के लिए कहा. लेकिन, विपक्षी दलों के विधायक नहीं माने. हालांकि, प्रश्नकाल के दौरान वे अपनी सीट पर चले गए और प्रश्नकाल शांतिपूर्वक चला.

Also Read : JSSC पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग पर बजट से पहले झारखंड विधानसभा में भाजपा का प्रदर्शन

प्रश्नकाल में उठा स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण का मामला

प्रश्नकाल में विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछे. मंत्रियों ने इसका जवाब भी दिया. खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने एक स्कूल की भूमि के अतिक्रमण का मामला उठाया. साथ ही स्कूल की जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कराने की मांग की. इस पर शिक्षा मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मामला अंचल अधिकारी की अदालत में विचाराधीन है. जब तक केस का निबटारा नहीं हो जाता, सरकार उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकती.

Also Read : Jharkhand Budget: बजट में गरीबों का रखा गया है पूरा ख्याल, विधानसभा में बोले वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

Next Article

Exit mobile version