अधिक दस्तावेज मांगे जाने से होती है परेशानी : चेंबर

उद्योग निदेशक सुशांत गौरव ने विभागीय कार्यालय में झारखंड चेंबर के साथ बैठक की.

By DEEPESH KUMAR | June 14, 2025 1:17 AM

वरीय संवाददाता, रांची उद्योग निदेशक सुशांत गौरव ने विभागीय कार्यालय में झारखंड चेंबर के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने की. बैठक में होटल, बैंक्वेट, बार और लाउंज के संचालक शामिल हुए. इसमें एनओसी और अधिक दस्तावेज मांगे जाने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि अधिक दस्तावेज मांगे जाने से परेशानी होती है. विभागीय अनुमोदन की प्रक्रिया और उसमें होनेवाले विलंब से निवेशक हतोत्साहित होते हैं. चेंबर अध्यक्ष ने इन प्रक्रियाओं को सरल बनाने की पहल करने का आग्रह किया. कहा कि इससे न केवल उद्यमियों के समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि प्रदेश में अधिक निवेश और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है