प्रतिनिधि, मांडर.
प्रखंड के बंझिला गांव निवासी सेना के जवान पवन महली (38) पिता जयराम महली की शुक्रवार को कुएं में गिरने से मौत हो गयी. पवन स्कूटी से घर लौट रहे थे. रास्ते में स्थित कुएं में वे असंतुलित होकर कुएं में गिर गये. वह 12वीं बटालियन बिहार रेजिमेंट में कार्यरत थे. तीन सप्ताह पूर्व छुट्टी में घर आये थे. जानकारी के अनुसार पवन महली ने हाल ही में बंझिला के बगल गांव सोसई में नया मकान बनवाया था. वे शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बंझिला गांव में सरस्वती पूजा पंडाल से अकेले ही स्कूटी से करीब दो किलोमीटर दूर सोसई में बने नये घर जा रहे थे. इसी क्रम में बंझिला-सोसई रोड में सड़क किनारे मोड़ पर स्थित एक कुएं में स्कूटी सहित गिर गये. घर नहीं पहुंचने पर जब परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो रास्ते में कुएं में लाइट जलता देखा और उसे कुएं में गिरा देखा. उन्हें कुएं से बाहर निकालकर मांडर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार पवन का आठ साल की एक पुत्री व छह साल का एक पुत्र है.मांडर 1, मृतक का फाइल फोटो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
