Ranchi news उच्च शिक्षण संस्थानों में पशु कल्याण सोसाइटी की होगी स्थापना
नयी शिक्षा नीति के तहत केंद्र के निर्देश पर यूजीसी ने किया अनिवार्य
By DEEPESH KUMAR |
June 14, 2025 6:22 PM
नयी शिक्षा नीति के तहत केंद्र के निर्देश पर यूजीसी ने किया अनिवार्य
...
विशेष संवाददाता
रांची. विवि सहित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में पहली बार पशु कल्याण सोसाइटी की स्थापना की जायेगी. केंद्र के निर्देश पर यूजीसी ने विवि के कुलपति, कॉलेजों के प्राचार्य व संस्थानों के निदेशक को पत्र भेज कर इस दिशा में अनिवार्य रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसकी स्थापना नयी शिक्षा नीति के तहत की जायेगी. यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने कहा है सोसाइटी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के बीच सहानुभूति, करुणा, सहयोग और जिम्मेदारी की मजबूत भावना जैसे मूल्यों को अपनाने सहित भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51ए (जी) में नागरिकों से सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया दिखाने के लिए किया जा रहा है. इस सोसाइटी के तहत पशु संरक्षण कानून के प्रति जागरूकता अभियान, पर्यावरण, पशु देखभाल, व्याख्यान, कार्यशाला आदि का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा पशु आहार, संकट में पड़े पशुओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा दल और स्थानीय पशु चिकित्सालयों या आश्रयों के साथ तालमेल रखा जायेगा. साथ ही पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य लागू कानूनों के कार्यान्वयन पर अध्ययन, कानूनी सहायता शिविर और जनहित शोध होंगे. कैंपस में प्लास्टिक के उपयोग और पशु शोषण के विरुद्ध अभियान को बढ़ावा दिया जायेगा. विद्यार्थी पशु क्रूरता निवारण के लिए जिला सोसायटी (एसपीसीए), स्थानीय पशु चिकित्सा अस्पतालों, वन विभागों या बचाव और आपदा प्रबंधन में शामिल संगठनों के साथ इंटर्नशिप कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है