अनगड़ा के ग्रामीणों ने पशु तस्करों से छुड़ाए 33 बैल, तस्करी कर बंगाल ले जाने की थी योजना

Animal Trafficking: अनगड़ा के ग्रामीणों ने शनिवार अहले सुबह 3 बजे पशु तस्करों को खदेड़कर 33 पशुओं को आजाद कराया. पुलिस ने पशुओं को ग्रामीणों को सौंप दी.

By AmleshNandan Sinha | January 17, 2026 4:00 PM

जितेन्द्र कुमार
Animal Trafficking (अनगड़ा): पशु की तस्करी करके बंगाल ले जाया जा रहे 33 पशु (बैल) को शनिवार की रात 3 बजे सिकिदिरी थाना क्षेत्र के नवागढ़ में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि मौके से पशु तस्कर फरार होने में सफल रहे. बताया जाता है कि सिकिदिरी व अनगड़ा थाना क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए सभी गोवंशीय पशु की अवैध तस्करी करके हांककर उसे सोसो डेगाडेगी पुल के पास लाया जा रहा था, इसमें करीब बीस जोड़ा बैल थे. जैसे ही पशु तस्कर बैल को लेकर स्वर्णरेखा नदी को पार करने के लिए सोसो के डेगाडेगी पुल के पास पहुंचे, आसपास के ग्रामीणों ने तस्करों को खदेड़ना शुरू कर दिया.

पुलिस ने ग्रामीणों को सौंप दिए सभी पशु

ग्रामीणों की इस कार्रवाई से सभी पशु और पशु तस्कर इधर-उधर भागने लगे. करीब आधा दर्जन से अधिक की संख्या में जा रहे पशु तस्कर पशुओं को छोड़कर फरार हो गये. इसी क्रम में कुछ पशु भी भाग गए. ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र से गोवंशीय तस्करी नहीं होने दिया जाएगा. बाद में घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने सिकिदिरी थाना को दी, थाना प्रभारी सचिन मिश्रा शनिवार की सुबह नवागढ़ पहुंचे व ग्रामीणों के साथ बैठक कर जब्त पशुओं को ग्रामीणों के बीच वितरित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, साथ ही जब्त पशुओं को ग्रामीणों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें…

झारखंड बंद के दौरान गुमला में उग्र विरोध, CM हेमंत को चेतावनी, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में

गिरिडीह के सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद बवाल, पोस्टमार्टम नहीं होने पर ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़