ऑनलाइन ठगी से सुरक्षा में एयरटेल की बड़ी पहल

एयरटेल बिहार-झारखंड के सीइओ सुजय चक्रवर्ती ने शुक्रवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की.

By PRAVEEN | June 20, 2025 11:59 PM

रांची. एयरटेल बिहार-झारखंड के सीइओ सुजय चक्रवर्ती ने शुक्रवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. बैठक में राज्य में बढ़ रही ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर सुरक्षा को लेकर सहयोगात्मक प्रयासों पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि भारती एयरटेल ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) संचालित सुरक्षा प्रणाली के माध्यम से झारखंड और बिहार के 61 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को केवल 37 दिनों में साइबर धोखाधड़ी से बचाया है. यह अत्याधुनिक तकनीक मोबाइल, ब्रॉडबैंड, एसएमएस, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम और इमेल समेत सभी माध्यमों पर भेजे गए संदिग्ध लिंक को स्कैन कर खतरनाक साइट्स को 100 मिली सेकंड में ब्लॉक कर देती है. एयरटेल का यह सिस्टम उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंदीदा भाषा में तुरंत अलर्ट भी भेजता है. हर दिन एक अरब से अधिक यूआरएल का विश्लेषण करने वाली यह प्रणाली स्वतः सभी एयरटेल यूजर्स के लिए सक्रिय होती है. इस तकनीक से फिशिंग और स्पैम जैसे घातक साइबर हमलों को रोकने में तेजी आई है. सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि एयरटेल साइबर जागरूकता और डिजिटल सुरक्षा में पुलिस विभाग को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है