कृषि मंत्री ने 12वीं की रेखा को किया सम्मानित
प्रतिभाशाली रेखा तिर्की पिता महादेव उरांव को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सम्मानित किया.
मांडर.
प्रखंड के मेशाल गांव की 12वीं काॅमर्स में राज्य में छठा स्थान हासिल करनेवाली प्रतिभाशाली रेखा तिर्की पिता महादेव उरांव को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सम्मानित किया. उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा रेखा तिर्की की सफलता की जानकारी मिलने पर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मेशाल गांव जाकर रेखा व उसके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने रेखा तिर्की को आगे की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपये का चेक दिया. मंत्री ने कहा कि रेखा तिर्की ने सिर्फ मांडर प्रखंड या रांची जिला नहीं पूरे झारखंड और आदिवासी समाज का नाम रौशन किया है. काॅमर्स जैसे विषय में टॉप होना, पूरे आदिवासी समाज के लिए गर्व की बात है. मंत्री ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उसकी उच्च शिक्षा में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के रांची जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर, शेख शमशुल, अर्जुन महतो सहित अन्य मौजूद थे.मांडर 3, छात्रा को सम्मानित करती कृषि मंत्री.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
