बिहार के बाद अब झारखंड में भी होगा SIR, तैयारियां शुरू

SIR in Jharkhand: बिहार के बाद अब चुनाव आयोग पूरे देश में मतदाता सूची का एसआइआर कर रहा है. इसी क्रम में झारखंड में भी एसआइआर होगा. इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी(सीइओ) के रविकुमार ने इस संबंध में जानकारी दी.

By Dipali Kumari | September 12, 2025 8:45 AM

SIR in Jharkhand: झारखंड में जल्द ही मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) होने वाला है. राज्य में एसआइआर की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी(सीइओ) के रविकुमार ने कहा कि चुनाव आयोग पूरे देश में मतदाता सूची का एसआइआर कर रहा है. इसी क्रम में झारखंड में भी एसआइआर होगा.

17 सितंबर तक जमा करें रेशनलाइजेशन रिपोर्ट

के रविकुमार ने कहा कि सभी जिले 17 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन पूरा करते हुए रिपोर्ट जमा करें. 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची के मिलान का कार्य भी जल्द पूरा करें. कंप्यूटर ऑपरेटर व बीएलओ का प्रशिक्षण भी संपन्न करें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान ध्यान में रखे जानेवाले बिंदुओं की जानकारी दी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

स्वीप के माध्यम से लोगों को करें जागरूक

सभी जिलों के इआरओ, एइआरओ व उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक में के रविकुमार ने कहा कि पदाधिकारी एसआइआर के दौरान लोगों को पूरी जानकारी मिलना सुनिश्चित करते हुए स्वीप के माध्यम से उनको जागरूक भी करें. इस मौके पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

एयरपोर्ट पर चोरी! दिल्ली से रांची पहुंचे यात्री के बैग से 4 लाख की सोने की चेन गायब

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, 14 तक गरज के साथ वर्षा संभव, 15 को 9 जिलों में येलो अलर्ट

रांची में मूसलाधार बारिश, खूंटी, धनबाद समेत 13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमालय से झारखंड होते हुए आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ रहा ट्रफ, जानें कैसा रहेगा 12 सितंबर का मौसम