Ranchi News : राज्य के जेलों में सक्रिय अपराधी किये जायेंगे ट्रांसफर

पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू की

By SUNIL PRASAD | April 4, 2025 12:41 AM

रांची. राज्य के विभिन्न जेलों में बंद वैसे अपराधी जो जेल में रहते हुए भी गिरोह का संचालन कर रहे हैं. अब उन्हें राज्य के दूसरे जेल या राज्य के बाहर के जेलों में ट्रांसफर किया जायेगा. इस दिशा में पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे अपराधियों को चिह्नित करने के बाद प्रस्ताव तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. पूर्व में अमन साव के भी जेल में सक्रिय होने की बात सामने आती रही थी, लेकिन वह एनकाउंटर में मारा गया. वर्तमान में अमन श्रीवास्तव, विकास तिवारी, सुजीत सिन्हा सहित कई अन्य अपराधियों के भी सक्रिय होने की बात सामने आती रहती है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार नये कानून में संगठित अपराध से निबटने और इसकी रोकथाम के लिए पुलिस को कई अधिकार दिये गये हैं. पुलिस विभिन्न तरह की रणनीति के तहत काम कर रही है. इसके लिए जहां एक ओर एटीएस को जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं दूसरी ओर संबंधित जिला के एसपी को कई बिंदु पर निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है