Ranchi news : विनय सिंह के ठिकाने से जब्त उपकरण का टेक्निकल एक्सपर्ट से जांच करायेगी एसीबी

जिन उपकरणों की जांच होगी, उसमें 27 सीपीयू, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन हैं.

By DEEPESH KUMAR | September 30, 2025 7:38 PM

रांची . राज्य में 38 करोड़ रुपये से अधिक शराब घोटाला के आरोपी और हजारीबाग वनभूमि घोटाला केस में जेल में बंद विनय सिंह के ठिकाने से छापेमारी के दौरान जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की जांच एसीबी टेक्निकल एक्सपर्ट से करायेगी. जिन उपकरणों की जांच होगी, उसमें 27 सीपीयू, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन हैं. जांच के दौरान इन उपकरणों से डाटा रिकवर करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि केस में अगर कोई साक्ष्य है, तो इसे हासिल कर इसका प्रयोग अनुसंधान के दौरान विनय सिंह की भूमिका पर ठोस साक्ष्य एकत्रित करने में किया जा सके. इसके अलावा विनय सिंह के ठिकाने से जब्त 198 फाइलों की जांच शुरू की गयी है. फाइलों का विश्लेषण कर केस से संबंधित तथ्य हासिल करने के लिए अलग- अलग टीम को जिम्मेवारी दी गयी है. उल्लेखनीय है कि शराब घोटाला केस में विनय सिंह के ठिकाने में एसीबी ने गत रविवार को छापेमारी शुरू की थी. इसके लिये चार अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया गया था, जिन्होंने विनय सिंह के चार अलग-अलग ठिकाने में एक साथ करीब 12 घंटे तक छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान उक्त उपकरण हासिल किये थे. सोमवार को विनय सिंह के ठिकाने में छापेमारी की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है