अब एक मैसेज से आप किसी गाड़ी के मालिक, मॉडल का जान सकेंगे ब्यौरा, इस नंबर पर करें ट्राइ
रांची : रिजनल ट्रांसपोर्ट आॅफिस आरटीओ की ओर से एक बहुत ही अहम पहल की गयी है, जो आपके और हमारे काम की है. आरटीओ ने एक नंबर सार्वजनिक किया है, जिस पर आपको VAHAN स्पेस गाड़ी का नंबर टाइप करना है और उसे 7738299899 नंबर पर भेज देना है. ... मैसेज भेजने के कुछ […]
रांची : रिजनल ट्रांसपोर्ट आॅफिस आरटीओ की ओर से एक बहुत ही अहम पहल की गयी है, जो आपके और हमारे काम की है. आरटीओ ने एक नंबर सार्वजनिक किया है, जिस पर आपको VAHAN स्पेस गाड़ी का नंबर टाइप करना है और उसे 7738299899 नंबर पर भेज देना है.
मैसेज भेजने के कुछ हीसेकेंड में आपको रिटर्न मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें वाहन मालिक का नाम, वाहन किस क्षेत्र का है और गाड़ी के माडल का नाम प्राप्त हो जाएगा. इससे आप ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों, एक्सीडेंट कर भागने वालों की शिकायत व पुलिस की मदद से शिनाख्त कर सकेंगे.
इससे लोगों की ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने व धक्का मार कर भाग जाने की प्रवृत्ति कम होगी. आप अपनी गाड़ी के नंबर के लिए इस प्रक्रिया को ट्राइ कर चेक कर लें.
