सरकार भी जुटी अपने शहरों को संवारने में

कोशिश. स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुरू की ‘झारखंड शहरी स्वच्छता पुरस्कार योजना’ रांची : सबसे स्वच्छ शहर चुनने के लिए देश के 500 शहरों के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 प्रतियोगिता आयोजित की है. इसमें रांची समेत झारखंड के नौ शहर शामिल हैं. इस प्रतियोगिता को लेकर इस बार राज्य भी सरकार काफी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 7:47 AM
कोशिश. स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुरू की ‘झारखंड शहरी स्वच्छता पुरस्कार योजना’
रांची : सबसे स्वच्छ शहर चुनने के लिए देश के 500 शहरों के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 प्रतियोगिता आयोजित की है. इसमें रांची समेत झारखंड के नौ शहर शामिल हैं. इस प्रतियोगिता को लेकर इस बार राज्य भी सरकार काफी संजीदा है, क्योंकि बीते साल इस प्रतियोगिता में रांची या किसी अन्य शहर को बेहतर स्थान नहीं मिला था.
इस बार राज्य सरकार ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल करते हुए अपने स्तर पर ‘झारखंड शहरी स्वच्छता पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है. योजना के तहत राज्य के सबसे स्वच्छ शहर को प्रथम पुरस्कार के रूप में दो करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, सबसे स्वच्छ वार्ड को दो लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार दिया जायेगा. दूसरे स्थान पर रहनेवाले शहर को एक करोड़ और वार्ड को 1.50 लाख, तृतीय स्थान पर रहनेवाले शहर को 50 लाख और वार्ड को एक लाख का पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के रूप में स्वच्छ शहर को 25 लाख और स्वच्छ वार्ड को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.
मेयर से लेकर वार्ड पार्षद भी होंगे सम्मानित
नगर विकास विभाग द्वारा शहरी स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत 13 करोड़ 26 लाख 75 हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी है. योजना के तहत स्वच्छ नगर के लिए मेयर व अन्य पदाधिकारी भी सम्मानित किये जायेंगे. इन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. स्वच्छ नगर पुरस्कार के लिए स्थानीय निकाय के मेयर, डीसी, डिप्टी मेयर, सीइओ, ओएसडी व सभी पार्षद को प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया जायेगा. वहीं, स्वच्छ वार्ड पुरस्कार मिलने पर वार्ड स्वच्छता समिति के अध्यक्ष, सभी सदस्य व संबंधित सिटी मैनेजर को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. विभाग द्वारा जमशेदपुर और मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति को नगर निगम की श्रेणी में रखा गया है. जुगसलाई नगरपालिका को नगर पंचायत की श्रेणी में रखा गया है.
31 तक दावा कर सकते हैं नगर निकाय
स्वच्छ शहर या वार्ड की दावेदारी 31 जनवरी तक संबंधित नगर निकाय कर सकते हैं. इसके लिए संबंधित नगर निकाय के नगर आयुक्त या सीईओ या कार्यपालक पदाधिकारी को अपनी दावेदारी स्वयं करनी होगी. वहीं स्वच्छ वार्ड के लिए संबंधित वार्ड के पार्षद अपने निकाय के माध्यम से दावेदारी कर सकते हैं. नगर निकाय और वार्ड के प्रतिनिधियों को दावेदारी शहरी विकास अभिकरण (सूडा) में करना होगा
विभिन्न श्रेणियों में मिलनेवाली पुरस्कार रािश
श्रेणी नगर निगम नगर परिषद नगर पंचायत वार्ड
प्रथम दो करोड़ एक करोड़ 50 लाख दो लाख
द्वितीय एक करोड़ 50 लाख 25 लाख डेढ़ लाख
तृतीय 50 लाख 25 लाख 11 लाख एक लाख
सांत्वना 25 लाख 11 लाख पांच लाख 50 हजार

Next Article

Exit mobile version