सीएनटी-एसपीटी एक्‍ट : आज आयेगा संशोधन बिल, पक्ष-विपक्ष तैयार

रांची: सीएनटी-एसपीटी में संशोधन का बिल बुधवार को दूसरी पाली में सदन के पटल पर आयेगा़ संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय सदन में संशोधन विधेयक पेश करेंगे़ इधर, सीएनटी-एसपीटी में संशोधन को लेकर पक्ष-विपक्ष में तकरार की नौबत है़ पिछले कई दिनों से विपक्षी पार्टियां सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के प्रस्ताव का विरोध कर रही है़ अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 12:54 AM
रांची: सीएनटी-एसपीटी में संशोधन का बिल बुधवार को दूसरी पाली में सदन के पटल पर आयेगा़ संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय सदन में संशोधन विधेयक पेश करेंगे़ इधर, सीएनटी-एसपीटी में संशोधन को लेकर पक्ष-विपक्ष में तकरार की नौबत है़ पिछले कई दिनों से विपक्षी पार्टियां सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के प्रस्ताव का विरोध कर रही है़ अब सदन में जोर-आजमाइश होना है़ सरकार ने तय कर लिया है कि वह हर हाल में सदन में बिल लायेगी़.

उधर, विपक्ष का दबाव है कि सदन में बिल नहीं लाया जाये़ सदन की कार्यवाही हंगामेदार होगी़ पक्ष और विपक्ष दोनों की तैयारी है़ पक्ष-विपक्ष दोनों ने अपने सभी विधायकों को हर हाल में बुधवार को सदन में पहुंचने के लिए कहा है़ भाजपा विधायकों की बैठक दिन के 12़ 30 बजे मुख्यमंत्री के कक्ष में बुलायी गयी है़ इसमें आगे की रणनीति बनेगी़ विपक्षी पार्टियां झामुमो, कांग्रेस और झाविमो के नेताओं ने भी आपस में बात कर रणनीति बनायी है़ बुधवार को होनेवाले सत्र की कार्यवाही पर सबकी नजर है़.
आजसू विरोध के तेवर में
सीएनटी-एसपीटी में संशोधन को लेकर आजसू भी विरोध में है़ सदन मेें बिल आया, तो आजसू भी अपने स्तर से विरोध करेगा़ पिछले कई दिनों से आजसू के विधायक पत्र और बयान के माध्यम से संशोधन का विरोध कर रहे है़ं पार्टी सूत्रों के मुताबिक सीएनटी-एसपीटी में संशोधन को लेकर वोटिंग की परिस्थिति बनी, तो आजसू विरोध में वोटिंग करेगी.