मोरहाबादी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे झंडोत्तोलन, बड़े वाहनों की नो इंट्री, ये है ट्रैफिक रुट

Ranchi News: स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी में रविवार को झंडोत्तोलन करेंगे. अपने आवास से निकल कर मुख्यमंत्री सुबह 8.55 में मोरहाबादी पहुंचेंगे. वह नौ बजे परेड का निरीक्षण करेंगे. 9.05 में झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

By Prabhat Khabar | August 15, 2021 7:15 AM

Ranchi News: स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी में रविवार को झंडोत्तोलन करेंगे. अपने आवास से निकल कर मुख्यमंत्री सुबह 8.55 में मोरहाबादी पहुंचेंगे. वह नौ बजे परेड का निरीक्षण करेंगे. 9.05 में झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे. साथ ही मेडल, प्रशस्ति पत्र व सम्मान पत्र का वितरण करेंगे. सुबह 9.35 बजे सीएम शहीद चौक जाकर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे. समारोह को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रविवार को सुबह छह से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री रहेगी.

पिठोरिया व कांके की ओर से अानेवाले वाहन बोड़ेया, चाईबासा-खूंटी से आनेवाले वाहन बिरसा चौक, गुमला-सिमडेगा से आनेवाले वाहन कटहल मोड़ व आइटीआइ बस स्टैंड, जमशेदपुर से रांची आनेवाले वाहन नामकुम तथा रामगढ़ की ओर से आनेवाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ सकेंगे़

छोटे वाहनों का रूट : छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर आ सकेंगे. डीसी आवास की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेनेवाले पदाधिकारी, कोरोना वारियर्स व मीडिया के वाहनों के अलावा अन्य का प्रवेश वर्जित रहेगा़ मान्या पैलेस की ओर से स्टेट गेस्ट हाउस की ओर जाना वर्जित रहेगा़ कांके रोड, रातू रोड और रेडियम चौक की तरफ से बोड़ेया जानेवाले लोग करमटोली चौक होकर जायेंगे़ शहर के 18 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाये गये है़ं

समारोह को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

पार्किंग की व्यवस्था

  • मुख्यमंत्री व वीवीआइपी के वाहन मुख्य मंच के पीछे पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे

  • पदाधिकारियों के वाहन नीलांबर-पीतांबर पार्क के पास बनी पार्किंग में पार्क होंगे

  • कोरोना वरियर्स व मीडियाकर्मियों के वाहन बापू वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड के पास पार्क होंगे

राजधानी में आज हो सकती है बारिश

राजधानी में रविवार को आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 अगस्त तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में मॉनसून कमजोर रहा. शनिवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश खूंटी के अड़की में (64 मिमी) हुई.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version